शहीद अधिकारी परवेज अहमद के परिजन से मिले गृह मंत्री अमित शाह, सरकारी नौकरी के दस्तावेज सौंपे, कहा-बहादुरी पर गर्व

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 23, 2021 01:43 PM2021-10-23T13:43:02+5:302021-10-23T16:08:53+5:30

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “गृह मंत्री जम्मू कश्मीर पुलिस के निरीक्षक परवेज के घर गए जिनकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।”

jammu kashmir Home Minister Amit Shah meets family of cop shot dead by militants in Nowgam | शहीद अधिकारी परवेज अहमद के परिजन से मिले गृह मंत्री अमित शाह, सरकारी नौकरी के दस्तावेज सौंपे, कहा-बहादुरी पर गर्व

अहमद 22 जून को नमाज पढ़कर लौट रहे थे, तभी नौगाम में उनके घर के पास आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी थी।

Highlightsअमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को सांत्वना दी।विधवा फातिमा अख्तर को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी के दस्तावेज सौंपे।प्रधानमंत्री मोदी के नए जम्मू कश्मीर के सपने को सच करने के लिए हम सारे प्रयास कर रहे हैं।

जम्मूः तीन दिवसीय दौरे पर आज श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले शहीद सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे। श्रीनगर के नौगाम स्थित शहीद के आवास पहुंचने पर गृहमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि परवेज की शहादत पर मुझे ही नहीं पूरे देश को गर्व है।

उन्होंने इस दौरान शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिवार की देखरेख प्रशासन की जिम्मेदारी है। शहीद के परिजनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। शाह ने कहा कि इंस्पेक्टर परवेज ने देश के लिए अपनी जान दी है।

उनके परिवार की चिंता अब हमारी जिम्मेदारी है। जानकारी के लिए इंस्पेक्टर परवेज की गत जून 2021 को आतंकियों ने उस समय हत्या की थी जब वह नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। शोक व्यक्त करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने शहीद की पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की और उन्हें सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक दस्तावेज भी दिए।

इतना जरूर था कि शनिवार को हो रही तेज बारिश व पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों पर खराब मौसम का कोई असर देखने को नहीं मिला। अमित शाह जब श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे तब भी बारिश हो रही थी।

ठंड भी काफी थी। खराब मौसम की परवाह न करते हुए गृहमंत्री शाह एयरपोर्ट से सीधा शहीद सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के घर को रवाना हो गए। श्रीनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित नौगाम में रहने वाले परवेज के परिजनों से मिलने वह सड़क मार्ग से गए थे।

Web Title: jammu kashmir Home Minister Amit Shah meets family of cop shot dead by militants in Nowgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे