J&K: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर ग्रेनेड विस्फोट, कैप्टन समेत सेना के दो अधिकारियों की मौत, चार घायल

By अनिल शर्मा | Published: July 18, 2022 09:38 AM2022-07-18T09:38:19+5:302022-07-18T10:33:34+5:30

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट के परिणामस्वरूप सैनिक घायल हो गए जिन्हें हेलीकॉप्टर से तुरंत उधमपुर ले जाया गया।

jammu kashmir Grenade explodes near Line of Control Poonch district killing Army Captain and JCO | J&K: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर ग्रेनेड विस्फोट, कैप्टन समेत सेना के दो अधिकारियों की मौत, चार घायल

J&K: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर ग्रेनेड विस्फोट, कैप्टन समेत सेना के दो अधिकारियों की मौत, चार घायल

Highlightsकल रात पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे इस विस्फोट में जवानों को चोटें आई हैं

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक विस्फोट में सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में बीती रात आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा, "विस्फोट के परिणामस्वरूप सैनिक घायल हो गए जिन्हें हेलीकॉप्टर से तुरंत उधमपुर ले जाया गया।" जम्मू के  पीआरओ डिफें ने आगे बताया कि इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि मृतक अन्य सैनिकों के साथ मेंढर सेक्टर में एलओसी पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। मृतकों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है

Web Title: jammu kashmir Grenade explodes near Line of Control Poonch district killing Army Captain and JCO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे