कुपवाड़ा बस स्टैंड और कश्मीर पुलिस पर ग्रेनेड हमला, बारामुल्ला में सुरक्षाबलों ने की तलाशी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 5, 2021 05:40 PM2021-03-05T17:40:35+5:302021-03-05T17:41:41+5:30

आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू और कश्मीर पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाया जब वे स्थानीय वाहनों की जांच कर रहे थे।

jammu kashmir Grenade attack Kupwara bus stand Police vehicle security forces searched Baramulla | कुपवाड़ा बस स्टैंड और कश्मीर पुलिस पर ग्रेनेड हमला, बारामुल्ला में सुरक्षाबलों ने की तलाशी

बम निष्क्रिय दस्ते ने ग्रेनेड की पूरी जांच की और बड़े ही सुरक्षित ढंग से उसे अपने कब्जे में लिया।

Highlightsआतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा बस स्टैंड के पास जम्मू और कश्मीर पुलिस के वाहन पर ग्रेनेड फेंका। बम निष्क्रिय दस्ते ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया है।बारामुल्ला में आतंकियों के छुपे होने की खबरों के बाद घर-घर तलाशी ली जा रही है।

जम्मूः आतंकियों ने फिर से लोगों में दहशत फैलाने की खातिर पाव भर की वस्तु ग्रेनेड का सहारा लेते हुए कुपवाड़ा के बस स्टैंड पर हमला किया।

खुशकिस्मती से ग्रेनेड फूटा नहीं। लेकिन दहशत जरूर फैल गई। इस बीच बारामुल्ला में आतंकियों के छुपे होने की खबरों के बाद घर-घर तलाशी ली जा रही है। कुपवाड़ा के बस स्टैंड में आज सुबह ग्रेनेड मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। बम निष्क्रिय दस्ते ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि यह हमला था या फिर ग्रेनेड यहां पड़ा हुआ था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे के करीब उन्हें इस बात की सूचना मिली की कुपवाड़ा मुख्य बस स्टैंड में एक ग्रेनेड पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड को जंग लगा हुआ था। फिर भी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड को खाली करवाया गया।

इस बीच बम निष्क्रिय दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया। बम निष्क्रिय दस्ते ने ग्रेनेड की पूरी जांच की और बड़े ही सुरक्षित ढंग से उसे अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि यह ग्रेनेड काफी पुराना है और इसे पूरी तरह से जंग लगी हुई थी। बस स्टैंड में ग्रेनेड बरामदी की इस घटना के बाद पुलिस टीम इस जांच में जुट गई है कि यह ग्रेनेड हमला था या फिर यह ग्रेनेड यहां रखा गया है।

इस बीच बारामुल्ला में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पर तलाशी अभियान शुरू किया है। जिस गांव में आतंकी छिपे हैं, वहां सुरक्षाबलों ने प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं। साथ ही डेर टू डोर तलाशी ली जा रही है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के कलंतरा क्रेरी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। 29 आरआर, एसओजी व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में आतंकवादियों के इनपुट के बाद कलंतरा क्रेरी गांव से घेर लिया है। गांव के सभी प्रवेश और निकास द्वार सील कर दिए गए हैं, सुरक्षाबल हर घर की तलाशी ले रहे हैं।

Web Title: jammu kashmir Grenade attack Kupwara bus stand Police vehicle security forces searched Baramulla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे