जम्मू कश्मीर: युवा कांग्रेस के चार नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: July 1, 2019 05:39 AM2019-07-01T05:39:54+5:302019-07-01T05:39:54+5:30

कांग्रेस ने इस्तीफे को ज्यादा तवज्जों नहीं दिया और कहा कि सदस्यों के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के बाद उन्हें हाल ही में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Jammu Kashmir: Four Congress leaders of Youth Congress resigned from the primary membership of the party | जम्मू कश्मीर: युवा कांग्रेस के चार नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

File Photo

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष पंकज बसोटरा सहित युवा कांग्रेस के चार नेताओं ने यहां पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दे दिया। नेताओं का आरोप है कि राज्य नेतृत्व जम्मू क्षेत्र की आकांक्षाओं को कम महत्व दे रहा है और कश्मीर को ज्यादा महत्व दे रहा है।

वहीं कांग्रेस ने इस्तीफे को ज्यादा तवज्जों नहीं दिया और कहा कि सदस्यों के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के बाद उन्हें हाल ही में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। बसोटरा के साथ राज्य महासचिव साहिल शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक चेतन वांछू और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अपना इस्तीफा दिया।

उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर उन्हें घुटन महसूस हो रही थी और इस कारण वे अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देन के लिए मजबूर हुए। बसोटरा ने आरोप लगाया,‘‘ कांग्रेस कश्मीर में अपने युवा कैडर को मजबूत करने में लगी हुई है वहीं जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की अनदेखी करके वह जम्मू क्षेत्र के साथ नाइंसाफी कर रही है।’’

उन्होंने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर पर तानाशाह की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह जमीनी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते और पार्टी को बर्बाद करने के जिम्मेदार हैं। बसोटरा ने कहा,‘‘हमने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी जिससे हम यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुए।’’ 

Web Title: Jammu Kashmir: Four Congress leaders of Youth Congress resigned from the primary membership of the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे