कश्मीर में धमकी के बाद पांच पत्रकारों ने दिया इस्तीफा, आतंकियों ने वेबसाइट के जरिए जारी किए थे दर्जनों मीडियाकर्मियों के नाम

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 16, 2022 12:42 PM2022-11-16T12:42:06+5:302022-11-16T12:46:55+5:30

कश्मीर में कई पत्रकारों को आतंकियों द्वारा धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने एक वेबसाइट 'कश्मीर फाइट' के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आतंकियों ने इसी वेबसाइट के जरिए आतंकियों की लिस्ट जारी की थी।

jammu kashmir Five journalists resigned after getting threats from terrorists | कश्मीर में धमकी के बाद पांच पत्रकारों ने दिया इस्तीफा, आतंकियों ने वेबसाइट के जरिए जारी किए थे दर्जनों मीडियाकर्मियों के नाम

कश्मीर में पत्रकारों को आतंकी दे रहे धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू: कश्मीर में आतंकियों के धमकी के बाद पांच पत्रकारों ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है। उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा था। इसलिए इन्होंने ऐसा कदम उठाया। इस मामले में पुलिस ने एक वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सामने आई जानकारी के अनुसार इन पत्रकारों को लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी द रेजिस्टेंस फ्रंट की ओर से 'कश्मीर फाइट' नाम के वेबसाइट के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। 

आतंकी संगठन इन पत्रकारों को लेकर आरोप लगा रहे थे कि ये सेना के एजेंट हैं और सुरक्षाबलों के मुखबिर के तौर पर काम करते हैं। यह पहली बार नहीं है कि कश्मीर में पत्रकारों को इस तरह से डराया धमकाया जा रहा हो। इससे पहले भी दर्जनों पत्रकार आतंकी संगठनों की गोली का निशाना बन चुके हैं।

'कश्मीर फाइट' की ओर से कश्मीर के पत्रकारों की हिट लिस्ट जारी की गई थी। इन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। आतंकियों की ओर से जारी लिस्ट में पत्रकारों के नाम के आगे यह बताया गया कि उन्हें धमकी क्यों दी जा रही है। नतीजतन आतंकियों की धमकी से डरे सहमे पत्रकारों में से कुछ ने फेसबुक पर अपना इस्तीफा जारी किया है तो वहीं, कुछ जम्मू चले आए हैं।

धमकी के बाद कश्मीर में पत्रकारों के बीच खौफ का माहौल है। वे घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। कई ने तो काम पर जाने से मना कर दिया है। श्रीनगर की प्रेस कालोनी में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम ही पत्रकार नजर आ रहे हैं। शाम को भी दफ्तर से घर जाने की उनमें जल्दी हो रही है।

पुलिस के मुताबिक श्रीनगर के शेरगड़ी पुलिस स्टेशन में लश्कर और टीआरएफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह एफआईआर गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत कश्मीर के स्थानीय पत्रकारों को आनलाइन प्रकाशन के संबंध में गलत ठहराए जाने को लेकर दर्ज की है।

Web Title: jammu kashmir Five journalists resigned after getting threats from terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे