Jammu-Kashmir Encounter: श्रीनगर में मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में; सेना चला रही ऑपरेशन
By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 10, 2024 09:49 AM2024-11-10T09:49:59+5:302024-11-10T09:54:42+5:30
Jammu-Kashmir Encounter:याद रहे कल रात को भी उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे के रामपोरा इलाके में शनिवार देर शाम को एक तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।
Jammu-Kashmir Encounter: आठ दिनों के अंतराल के बाद श्रीनगर के राजधानी शहर में हिंसा फिर लौट आई है। श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकियों औश्र सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दो से तीन आतंकियों के इस मुठभेड़ में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। दो नवम्बर को भी श्रीनगर में एक मुठभेड़ में एक शीर्ष आतंकी कमांडर मारा गया था। करीब दो सालों के अरसे के बाद श्रीनगर में मुठभेड़ों का सिलसिला आरभ होने के कारण श्रीनगर के नागरिक दहशत और चिंता में हैं।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
याद रहे कल रात को भी उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे के रामपोरा इलाके में शनिवार देर शाम को एक तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।
मिलने वाले समाचारों के अनुसार पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।