Jammu-Kashmir Encounter: श्रीनगर में मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में; सेना चला रही ऑपरेशन

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 10, 2024 09:49 AM2024-11-10T09:49:59+5:302024-11-10T09:54:42+5:30

Jammu-Kashmir Encounter:याद रहे कल रात को भी उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्‍बे के रामपोरा इलाके में शनिवार देर शाम को एक तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।

Jammu-Kashmir Encounter continues in Srinagar 3 terrorists surrounded | Jammu-Kashmir Encounter: श्रीनगर में मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में; सेना चला रही ऑपरेशन

Jammu-Kashmir Encounter: श्रीनगर में मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में; सेना चला रही ऑपरेशन

Highlightsकल रात सोपोर मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया थाश्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी घेरे में

Jammu-Kashmir Encounter: आठ दिनों के अंतराल के बाद श्रीनगर के राजधानी शहर में हिंसा फिर लौट आई है। श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकियों औश्र सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दो से तीन आतंकियों के इस मुठभेड़ में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।  दो नवम्‍बर को भी श्रीनगर में एक मुठभेड़ में एक शीर्ष आतंकी कमांडर मारा गया था। करीब दो सालों के अरसे के बाद श्रीनगर में मुठभेड़ों का सिलसिला आरभ होने के कारण श्रीनगर के नागरिक दहशत और चिंता में हैं। 

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
याद रहे कल रात को भी उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्‍बे के रामपोरा इलाके में शनिवार देर शाम को एक तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।

मिलने वाले समाचारों के अनुसार पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Web Title: Jammu-Kashmir Encounter continues in Srinagar 3 terrorists surrounded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे