जम्मू-कश्मीर: सोपोर में जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवा बंद

By भारती द्विवेदी | Published: September 25, 2018 08:29 AM2018-09-25T08:29:57+5:302018-09-25T08:29:57+5:30

मुठभेड़ शुरू होने के बाद से सोपोर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिए गए हैं, ताकि आतंकियों को किसी भी तरह की मदद ना मिले।

jammu kashmir: encounter between the army and the terrorists in Sopore | जम्मू-कश्मीर: सोपोर में जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवा बंद

नई दिल्ली, 25 सितंबर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सोमवार की शाम से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आंतकियों के खिलाफ सेना और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त ऑपरेशन चल रहा हैं। जवानों को सूचना मिली थी कि सोपोर में दो आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद से सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने कार्रवाई शुरू की है। मुठभेड़ शुरू होने के बाद से सोपोर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिए गए हैं, ताकि आतंकियों को किसी भी तरह की मदद ना मिले। वहीं जम्मू-कश्मीर के बड़गाम के पकेरपोरा गांव में भी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। जवानों ने वहां भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी।सुरक्षा बलों ने रविवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के त्राल के अरीबल इलाके में डार गनी गुंड गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

Web Title: jammu kashmir: encounter between the army and the terrorists in Sopore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे