लाइव न्यूज़ :

Jammu Kashmir Election: 'कश्मीर में कभी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते', किश्तवाड़ में गरजे अमित शाह

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 16, 2024 3:12 PM

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में जनसभा की। एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NC और कांग्रेस कहती है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देन तो फारूक अब्दुल्ला और न ही राहुल गांधी यहां सरकार बना रहे हैं - किश्तवाड़ में अमित शाहकश्मीर में कभी भी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते - किश्तवाड़ में अमित शाहहम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा - किश्तवाड़ में अमित शाह

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में जनसभा की।  एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NC और कांग्रेस कहती है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी और गुर्जर भाइयों को जो आरक्षण मिलता है, अनुच्छेद 370 बहाल होने पर वह नहीं मिल पाएगा। 

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं, न तो फारूक अब्दुल्ला और न ही राहुल गांधी यहां सरकार बना रहे हैं। अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 के लिए कोई जगह नहीं है... कश्मीर में कभी भी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते। वहां केवल एक झंडा होगा और वह हमारा तिरंगा है।

आतंक को जड़ से मिटाने का वादा करते हुए अमित शाह ने कहा, "हमने विभाजन के दिन देखें, 1990 में आतंकवाद के दिन देखें। चंद्रिका शर्मा हों या परिहार बंधु हों... सभी ने कुर्बानियां दीं। मैं आज इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा। 1990 की तरह आज भी प्रयास हो रहे है, यहां आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादें किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे। मैं आज आप लोगों को कहता हूं कि ये नरेन्द्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए।"

उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर का ये चुनाव स्पष्ट रूप से दो ताकतों के बीच है। एक ओर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस है और दूसरी ओर भाजपा है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कहती है कि अगर हमारी सरकार बनी तो धारा-370 को वापस लाएंगे। पहाड़ियों और गुर्जर भाइयों को जो आज आरक्षण मिला है, वो धारा-370 के रहते ​नहीं मिल सकता था। एक ओर वे लोग (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर मोदी जी 'विकसित कश्मीर' बनाना चाहते हैं।"

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा है। जब-जब घाटी में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। याद कीजिए 90 के दशक को... मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुन कर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गईं तो आप कहां थे?"

टॅग्स :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024जम्मू कश्मीरअमित शाहकांग्रेसजम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंसBJPधारा 370
Open in App

संबंधित खबरें

भारतindian army: वाह! कमाल की है हमारी सेना, नाज है...

भारतकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक से नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

भारतKashmir: अक्टूबर के पहले सप्ताह में गुलमर्ग में हुई बर्फबारी, देखें बर्फ की सफेद चादर

भारतPaanch Prana: क्या है 'पंच प्रण'?, झारखंड भाजपा ने किया वादा, जानें सबकुछ

ज़रा हटकेVIRAL VIDEO: पीएम मोदी ने बजाया नगाड़ा, माता जगदंबा मंदिर में लगाई हाजिरी

भारत अधिक खबरें

भारतMeghalaya floods: मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में बाढ़, 2 दिन में 15 लोगों की मौत!, देखें भयावह मंजर

भारतChennai air show: मरीना बीच पर दम घुटने से 5 दर्शकों की मौत, 200 से अधिक बेहोश, देखें वीडियो

भारतWomen Safety: नारी सुरक्षा पर सूरत से ली जा सकती है सीख

भारतNIA searches 26 locations in 5 states: आतंकवाद के खिलाफ पहली देशव्यापी कार्रवाई का सीमित परिणाम?

भारतKumbh Mela 2025: मांस-मदिरा की बिक्री नहीं?, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- गोहत्या अपराध...