जम्मू कश्मीर में फिर नजर आए ड्रोन, तीन महीने में सीमा पार से भेजे गए 26 ड्रोन, पाकिस्तान की शक्करगढ़ ब्रिगेड से रची जा रही है साजिश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 24, 2021 01:32 PM2021-07-24T13:32:46+5:302021-07-24T13:40:00+5:30

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से ड्रोन दिखाई दिए हैं। कठुआ और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर दो संदिग्ध ड्रोन नजर आए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं।

Jammu Kashmir: drones seen again, 26 drones sent from across the border in three months, Pakistan's Shakargarh Brigade's conspiracy | जम्मू कश्मीर में फिर नजर आए ड्रोन, तीन महीने में सीमा पार से भेजे गए 26 ड्रोन, पाकिस्तान की शक्करगढ़ ब्रिगेड से रची जा रही है साजिश

फाइल फोटो

Highlightsकठुआ और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर दो संदिग्ध ड्रोन नजर आए हैं।पिछले 3 महीने में सीमा पार से 26 बार ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भेजे गए हैं।जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की शक्करगढ़ ब्रिगेड से ड्रोन भेजे गए हैं। 

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से ड्रोन दिखाई दिए हैं। कठुआ और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर दो संदिग्ध ड्रोन नजर आए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में जम्मू जिले के कालूचक और कठुआ जिले के पल्ली मोड़ में दो संदिग्ध ड्रोन देखे गए। वहीं कठुआ और आसपास के सभी सैन्य प्रतिष्ठानों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच सुरक्षाधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 महीनों में सीमा पार से 26 बार ड्रोन इस ओर भेजे गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालूचक में सैन्य चक के पास देर शाम लगभग आठ बजकर 25 मिनट पर एक सफेद रोशनी वाला ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन हमलों की साजिश का कंट्रोल रूम पाकिस्तान के शक्करगढ़ इलाके में है। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर से जम्मू जिले के कानाचक्क के सामने है। 

सूत्रों के अनुसार, जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में बीते तीन माह में 26 बार ड्रोन शक्करगढ़ कंट्रोल रूम से ही उड़ाए गए हैं। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन परिसर में ड्रोन से बम फेंकने को भी शक्करगढ़ बिग्रेड के दिमाग की उपज माना जा रहा है। शक्करगढ़ ब्रिगेड में पाकिस्तान सेना के साथ जैश और लश्कर के आंतकी मिलकर जम्मू कश्मीर को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।

शक्करगढ़ ब्रिगेड ने एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जिनमें पाकिस्तान के प्रशिक्षित इंजीनियरों और तकनीशियनों की भी मदद ली जा रही है। इस बिग्रेड की कमान पाक सेना के बिग्रेडियर लेवल के अधिकारी को दी गई है। सूत्रों की मानें तो हाल ही में कंट्रोल रूम के चीफ ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन परिसर में ड्रोन से बम गिराने वालों को सम्मानित भी किया है। अब नियंत्रण रेखा पर भी इस बिग्रेड ने अपने पैर पसारे हैं।

Web Title: Jammu Kashmir: drones seen again, 26 drones sent from across the border in three months, Pakistan's Shakargarh Brigade's conspiracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे