जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य, हिरासत में लिए गए नेताओं को छोड़ने का फैसला स्थानीय प्रशासन लेगा: अमित शाह

By भाषा | Published: December 10, 2019 12:20 PM2019-12-10T12:20:30+5:302019-12-10T12:20:30+5:30

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति सामान्य है, लेकिन वह कांग्रेस की स्थिति सामान्य नहीं कर सकते हैं

Jammu Kashmir: Detained political leaders to be released by local administration at appropriate time: Amit Shah | जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य, हिरासत में लिए गए नेताओं को छोड़ने का फैसला स्थानीय प्रशासन लेगा: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेता उचित समय पर होंगे रिहा

Highlightsअमित शाह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य, कांग्रेस की नहीं कर सकते सामान्य'शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेता उचित समय पर होंगे रिहा

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं को छोड़ने का निर्णय स्थानीय प्रशासन की ओर से लिया जाएगा तथा वहां के मामले में केंद्र सरकार दखल नहीं देगी।
 
सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पूरक प्रश्न के उत्तर में शाह ने मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य है, लेकिन वह कांग्रेस की स्थिति सामान्य नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि 370 हटाने पर रक्तपात हो जाएगा, लेकिन वहां एक गोली भी नहीं चली। शाह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है। 

उन्होंने कहा कि जब स्थानीय प्रशासन को लगेगा कि नेताओं को रिहा करने का उचित समय है तो इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। केंद्र किसी तरह का दखल नहीं देगा।

दरअसल, चौधरी ने सवाल किया था कि जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और दूसरे नेताओं को कब रिहा किया जाएगा तथा क्या वहां राजनीति गतिविधि बहाल है? 

इससे पहले गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर गलत प्रचार कर रहा है, लेकिन सरकार वहां स्थिति सामान्य बनाए रखने को प्रतिबद्ध है।

Web Title: Jammu Kashmir: Detained political leaders to be released by local administration at appropriate time: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे