कश्मीर में तीसरी लहर की दस्तक, 22 रेड जोन घोषित, प्रतिबंध लागू, जानें मामला

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 14, 2021 01:53 PM2021-09-14T13:53:46+5:302021-09-14T13:54:54+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,904 हो गई है।

jammu Kashmir covid case coronavirus third wave 22 red zone declared restrictions implemented | कश्मीर में तीसरी लहर की दस्तक, 22 रेड जोन घोषित, प्रतिबंध लागू, जानें मामला

कश्मीर के अन्य इलाकों में भी कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं।

Highlightsमृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 4,414 पर पहुंच गयी।श्रीनगर के एसडीएम ओइस अहमद के बकौल, श्रीनगर जिले के करीब 88 जोन में से 22 में मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।लापरवाही के कारण ही कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं।

जम्मूः कश्मीर के डाक्टरों के मुताबिक, कश्मीर में बढ़ते कोरोना के मामले तीसरी लहर के संकेत हैं। प्रशासन भी इसे तीसरी लहर की दस्तक को मानते हुए कोरोना पाबंदियां लागू कर रहा है। इन्हीं पाबंदियों के तहत सिर्फ श्रीनगर के ही 22 इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है और इन मुहल्लों के लोगों पर आने जाने पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।

श्रीनगर के एसडीएम ओइस अहमद के बकौल, श्रीनगर जिले के करीब 88 जोन में से 22 में मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। उन्होंने माना है कि इन इलाकों को रेड जोन मान कर बेरिकेडस लगाए गए हैं। हालांकि उनका कहना था कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण ही कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं।

कश्मीर के अन्य इलाकों में भी कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि जम्मू भी अब कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक से डरने लगा है पर लापरवाही में वह कश्मीर के साथ कदमताल कर रहा है। बाजारों में भीड़ और बिना मास्क के घूमते लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है पर लोग फिर भी बेपरवाह हैं।

श्रीनगर में ही एक सप्ताह में ऐसे 17 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तो पूरे कश्मीर में अभी तक हजारों लोगों से करोड़ों का जुर्माना वसूला जा चुका है। सवा सौ के करीब लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इन सबके बावजूद प्रशासन का अब कहना है कि वे तीसरी लहर को आने से नहीं रोक सकते क्योंकि लापरवाही भारी पड़ने जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 16, जबकि कश्मीर क्षेत्र से 89 मामले हैं। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 41 नये मामले, जबकि बारामूला जिले में 13 नये मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,285 है जबकि अब तक 3,21,205 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Web Title: jammu Kashmir covid case coronavirus third wave 22 red zone declared restrictions implemented

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे