जम्मू कश्मीर में फिर बढ़ा ‘कोरोना कर्फ्यू’, अब तक 2706 मौतें, इस महीने जा चुकी है 410 मरीजों की जान

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 9, 2021 04:08 PM2021-05-09T16:08:55+5:302021-05-09T16:13:32+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले फिलहाल कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। स्थिति को देखते हुए एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Jammu Kashmir Corona update curfew increases again in Jammu and Kashmir till 17 May | जम्मू कश्मीर में फिर बढ़ा ‘कोरोना कर्फ्यू’, अब तक 2706 मौतें, इस महीने जा चुकी है 410 मरीजों की जान

जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा नए आदेश के अनुसार अब शादी-विवाह में भी केवल 25 लोगों के शामिल होने की इजाजतजरूरी सेवाओं पर पहले की तरह छूट मिलती रहेगी, 2500 से ज्यादा लोगों की जम्मू-कश्मीर में हो चुकी है कोरोना से मौत

जम्मू: जम्मू कश्मीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही नए आदेश के तहत यहां होने वाली शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कटौती की गई है। 

नए आदेश के अनुसार अब शादी-विवाह में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति रहेगी। वहीं इसके अलावा जरूरी सेवाओं पर पहले की तरह छूट रहेगी।

वहीं, रविवार दोपहर तक 36 और लोगों की मौत हो चुकी है। इस महीने कुल 410 की जान गई है जबकि पूरे प्रदेश में अब तक 2706 जान गंवा चुके हैं। दूसरी लहर में जम्मू संभाग में ही सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। जबकि 8 मई को प्रदेश में सबसे अधिक 60 मौतें हुई थीं।

जम्मू-कश्मीर: कई व्यापारिक संगठन लॉकडाउन के पक्ष में

पिछले एक पखवाड़े में जिस तरह से जम्मू में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और जिस तरह मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे जम्मू के विभिन्न संगठन लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का दबाव बना रहे थे। कई व्यापारिक व सामाजिक संगठन लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि अब कोविड-19 चेन को तोड़ने का यहीं एकमात्र रास्ता है।

कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने का सरकारी आदेश आने से पहले ही जम्मू संभाग के सभी स्वर्णकारों व ज्वैलर्स ने सोमवार से एक हफ्ते के लिए अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था।

सराफा एसोसिएशन जम्मू प्रोविंस ने यह फैसला लिया है कि दस मई से सोलह मई तक एसोसिएशन के सभी सदस्य सेल्फ लाकडाउन का पालन करेंगे क्योंकि इस समय कोविड-19 चेन तोड़ने के लिए लाकडाउन ही एकमात्र रास्ता नजर आ रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि ऐसा करके ही इस मुश्किल दौर से गुजरा जा सकता है।

Web Title: Jammu Kashmir Corona update curfew increases again in Jammu and Kashmir till 17 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे