आतंकियों के साथ संपर्क, एटीएस और एनआईए ने छपरा से अरमान अली को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

By एस पी सिन्हा | Published: July 22, 2021 08:44 PM2021-07-22T20:44:19+5:302021-07-22T20:45:20+5:30

अरमान की गिरफ्तारी सूबे के सारण जिले में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव से की गई है. अरमान इसी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जिला एवं व्यवहार न्यायालय में पेश किया.

jammu kashmir Contact terrorists ATS and NIA arrested Armaan Ali from Chapra investigation continues bihar  | आतंकियों के साथ संपर्क, एटीएस और एनआईए ने छपरा से अरमान अली को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बिहार एटीएस ने 15 फरवरी की रात जावेद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था.

Highlightsमो. जावेद के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर के आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने का आरोप है.  जावेद को बिहार एटीएस ने 15 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया था. लोग जम्मू और कश्मीर में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

पटनाः जम्मू और कश्मीर के आतंकियों के साथ संपर्क रखने के आरोप में 23 वर्षीय अरमान अली उर्फ अरमान मंसूरी को आज बिहार पुलिस की एटीएस और एनआईए ने गिरफ्तार किया है.

अरमान की गिरफ्तारी सूबे के सारण जिले में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव से की गई है. अरमान इसी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जिला एवं व्यवहार न्यायालय में पेश किया. अरमान अली पर मो. जावेद के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर के आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने का आरोप है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जावेद को बिहार एटीएस ने 15 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में सारण के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि एनआईए ने जम्मू निवासी गुड्डू अली को हथियार सप्लाई के मामले में जम्मू से गिरफ्तार किया था. उससे मिली लीड के आधार पर ही एटीएस और एनआईए ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए अरमान को गिरफ्तार किया है.

वहीं, जावेद के ऊपर आरोप है कि वह मुश्ताक साथ मिलकर आतंकियों को छोटे हथियार सप्लाई किया करता था. बताया जा रहा है कि जावेद अरमान से हथियार लेकर मुश्ताक को दिया करता था. इसके बाद मुश्ताक उसे जम्मू कश्मीर के आतंकियों को सप्लाई किया करता था. इस बात का खुलासा जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया था.

उन्होंने कहा था कि ये लोग जम्मू और कश्मीर में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी उदेश्य से बिहार के सारण जिले से छोटी पिस्टल मंगवायी गई थी. इस मामले के खुलासे के बाद बिहार एटीएस ने 15 फरवरी की रात जावेद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था.

बताया जा रहा है कि जावेद की दोस्ती मुश्ताक से अलीगढ़ में हुई थी, जहां वह कुछ दिनों के लिए रहने गया था. इसके बाद पुलिस और एनआईए की टीम आगे की जांच में जुटी है. कहा जा रहा है कि अरमान को रिमांड पर लेकर एनआईए की टीम सख्ती से पूछताछ करेगी, जिससे अन्य मामलों का खुलासा हो सके. 

Web Title: jammu kashmir Contact terrorists ATS and NIA arrested Armaan Ali from Chapra investigation continues bihar 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे