कश्मीरः पाकिस्तान सीमा पर सुरंग, बीएसएफ की परेशानी, आतंकी घुसपैठ के कारण किरकिरी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 23, 2020 02:43 PM2020-11-23T14:43:15+5:302020-11-23T14:44:48+5:30

इंटरनेशनल बार्डर पर 2012 से अब तक 9 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है। वर्ष 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया था। इसके अलावा, 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी। वर्ष 2016 में दो और 2017 में भी दो सुरंगें मिली थीं।

jammu Kashmir bsf pakistan Tunnel found border trouble BSF terrorist infiltration | कश्मीरः पाकिस्तान सीमा पर सुरंग, बीएसएफ की परेशानी, आतंकी घुसपैठ के कारण किरकिरी

ग्राउंड पेनिटीरेटिंग राडार की सख्त जरूरत है ताकि पाकिस्तान की सुरंगों की रणनीति से निपटा जा सके। (file photo)

Highlights तारबंदी के साथ साथ गहरी खाइयां खोद कर सुरंगों की तलाश तो की गई थी पर कामयाबी नहीं मिल पाई थी।बीएसएफ ने जमीन के नीचे खोदी गई सुरंगों का पता लगाने की खातिर उपकरणों की मांग सरकार से की थी।इसराइल ने इस संबंध में उपकरण देने की पेशकश तो की पर अभी तक इस मामले पर कोई प्रगति नहीं हो पाई है।

जम्मूः एक और सुरंग का इस्तेमाल कर घुसपैठ कर इस ओर आने वाले आतंकियों को हालांकि सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था पर पाकिस्तान द्वारा अपनाई जा रही सुरंगों की रणनीति में फंसी बीएसएफ आतंकी घुसपैठ के कारण किरकिरी का सामना करने को मजबूर है। इंटरनेशनल बार्डर पर 2012 से अब तक 9 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है।

वर्ष 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया था। इसके अलावा, 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी। वर्ष 2016 में दो और 2017 में भी दो सुरंगें मिली थीं। कल भी एक और सुरंग का पता चलने के बाद बीएसएफ की परेशानी बढ़ गई है। वर्ष 2016 में जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर सुरंगों के मिलने के बाद तारबंदी के साथ साथ गहरी खाइयां खोद कर सुरंगों की तलाश तो की गई थी पर कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

हालांकि तब बीएसएफ ने जमीन के नीचे खोदी गई सुरंगों का पता लगाने की खातिर उपकरणों की मांग सरकार से की थी और इसराइल ने इस संबंध में उपकरण देने की पेशकश तो की पर अभी तक इस मामले पर कोई प्रगति नहीं हो पाई है। एक सुरक्षाधिकारी के बकौल, ग्राउंड पेनिटीरेटिंग राडार की सख्त जरूरत है ताकि पाकिस्तान की सुरंगों की रणनीति से निपटा जा सके।

सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया था

जानकारी के लिए वर्ष 2016 में ही मार्च में भी बीएसएफ ने आरएसपुरा सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया था। अखनूर सेक्टर में भी यही हुआ था। आरएस पुरा सेक्टर में मिली सुरंग 22 फीट लंबी थी। इसे बनाने के लिए लेेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद बीएसएफ ने कहा था कि बिना पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद के इस तरह की टनल बनाना नामुमकिन है। बीएसएफ ने तब पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मीटिंग में इस हरकत को लेकर विरोध दर्ज कराया था।

वर्ष 2016 के दिसंबर महीने में भी बीएसएफ को जम्मू के चमलियाल में 80 मीटर लंबी और 2 गुणा 2 फीट की एक सुरंग मिली थी। तब बीएसएफ ने कहा था कि सांबा सेक्टर में मारे गए तीन आतंकियों ने इसी का इस्तेमाल किया था। फरवरी 2017 में भी रामगढ़ सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया गया था। उसका एक सिरा भारत और दूसरा पाकिस्तान में था। अक्तूबर 2017 में अरनिया सेक्टर में भी एक सुरंग मिली थी। सुरंगें मिलने वाले स्थान से जम्मू-पठानकोट राजमार्ग करीब 10 किमी की दूरी पर है और रेल लाइन 3 से 4 किमी की दूरी पर है।

इस साल भी दो अभी तक दो सुरंगें सामने आ चुकी हैं। अगस्त के महीने में भी ऐसी ही सुरंग मिली थी और अब कल भी सांबा सेक्टर में सुरंग के सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस का वह दावा सच साबित हुआ है जिसमें उसने कहा था कि आतंकी सीमा पार से सांबा सेक्टर से आए थे। यही नहीं पुलिस महानिदेशक तो यह भी दावा करते थे कि उनके ही इनपुट के बाद बीएसएफ ने इस सुरंग को खोजा था।

Web Title: jammu Kashmir bsf pakistan Tunnel found border trouble BSF terrorist infiltration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे