बांदीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, घेराबंदी और सर्च अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 24, 2021 10:25 AM2021-07-24T10:25:34+5:302021-07-24T10:27:27+5:30

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिला में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

jammu kashmir Bandipora Encounter security forces two terrorists killed search operation underway | बांदीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, घेराबंदी और सर्च अभियान जारी

इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

Highlightsबांदीपोरा के सुंबलर इलाके में शोखबाबा जंगल में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया।सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे।अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है।

जम्मूः उत्तरी कश्मीर के जिला बांदीपोरा के सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके साथ ही जुलाई महीने में 24 दिनों में मरने वाले आतंकियों का आंकड़ा 26 पहुंच गया है।

 

सुरक्षाबलों को आशंका है कि इस घने जंगल में और आतंकी भी हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाकेे में सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि बांदीपोरा के सोकबाबा वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने पर बांदीपोरा पुलिस, सेना की 13 व 14 आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला। साथ ही आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका भी दिया, लेकिन आतंकी गोलियां बरसाते रहे। परिणामस्वरूप दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। एक अधिकारी ने आगे कहा कि आज सुबह जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ रहे थे, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर मुठभेड़ शुरू होने की सूचना देते हुए कहा कि दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला अभी जारी है। 

Web Title: jammu kashmir Bandipora Encounter security forces two terrorists killed search operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे