Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विकास के साथ लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा, रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी दौरे को बताया उपलब्धि
By एस पी सिन्हा | Published: September 14, 2024 04:28 PM2024-09-14T16:28:27+5:302024-09-14T16:29:23+5:30
Jammu Kashmir Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है।

photo-ani
Jammu Kashmir Assembly Elections: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कहा कि यह कश्मीर के बदले हुए चेहरे और सुंदर चित्र का विवरण है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के जाने के बाद वहां की जनता का उत्साह और भी बढ़ेगा। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग चुनाव प्रचार कर रहे हैं और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वहां विकास हो रहा है और लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा है। यही कश्मीर का बदला हुआ स्वरूप है।
जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, उसके हर अधिकार की रक्षा भाजपा की प्राथमिकता और मोदी की गारंटी है।
— BJP (@BJP4India) September 14, 2024
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी।
लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने… pic.twitter.com/MS4nj2SFiL
आज प्रधानमंत्री भी वहां एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर जाने के बाद जनता का और भी विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर के गरीब, दलित, आदिवासी, कश्मीरी पंडित और पहाड़ी मुस्लिमों तथा विकास के लिए के लिए जो काम किया है, वहां लोगों ने पहली बार इसे देखा है।
जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव... तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है।
— BJP (@BJP4India) September 14, 2024
एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, एक खानदान PDP का है।
जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है... वो किसी पाप से कम नहीं… pic.twitter.com/R2uVyea547
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमने सुना तो यही है कि वो ना तो दफ्तर जा सकते हैं और ना ही किसी फाइल पर साइन कर सकते हैं। वो ऐसे नेता थे, जो देश में नई शुरुआत की बात करते थे। लेकिन 6 महीने जेल के अंदर रहे और इस्तीफा तक नहीं दिया। वहीं पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है। मैं इस निर्णय के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करता हूं।
आप याद करिए वो समय, जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था।
— BJP (@BJP4India) September 14, 2024
हालत ये थी कि तब कांग्रेस की केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है।… pic.twitter.com/gKXd5SCmF5
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये पोर्ट ब्लेयर किसके नाम पर था? वे एक अंग्रेज नेवल कमांडर था, जिसने 1790 में वहां सर्वे किया था। कांग्रेस की सरकार ने इसका नाम बदलने की कभी कोई कोशिश नहीं की। वहां जितने भी द्वीप है, उनका नाम अंग्रेजों के नाम पर था। लेकिन, सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया।