Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विकास के साथ लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा, रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी दौरे को बताया उपलब्धि

By एस पी सिन्हा | Published: September 14, 2024 04:28 PM2024-09-14T16:28:27+5:302024-09-14T16:29:23+5:30

Jammu Kashmir Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है।

Jammu Kashmir Assembly Elections pm narendra modi says BJP’s resolution support peace, prosperity security candidates mandate valley see video | Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विकास के साथ लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा, रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी दौरे को बताया उपलब्धि

photo-ani

HighlightsJammu Kashmir Assembly Elections: भाजपा का संकल्प और आपका साथ ही शांत, सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएगा।Jammu Kashmir Assembly Elections: 18 सिंतबर को भाजपा के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजिए।Jammu Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस की सोच और नीयत क्या है, उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है।

Jammu Kashmir Assembly Elections: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कहा कि यह कश्मीर के बदले हुए चेहरे और सुंदर चित्र का विवरण है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के जाने के बाद वहां की जनता का उत्साह और भी बढ़ेगा। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग चुनाव प्रचार कर रहे हैं और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वहां विकास हो रहा है और लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा है। यही कश्मीर का बदला हुआ स्वरूप है।

आज प्रधानमंत्री भी वहां एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर जाने के बाद जनता का और भी विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर के गरीब, दलित, आदिवासी, कश्मीरी पंडित और पहाड़ी मुस्लिमों तथा विकास के लिए के लिए जो काम किया है, वहां लोगों ने पहली बार इसे देखा है।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमने सुना तो यही है कि वो ना तो दफ्तर जा सकते हैं और ना ही किसी फाइल पर साइन कर सकते हैं। वो ऐसे नेता थे, जो देश में नई शुरुआत की बात करते थे। लेकिन 6 महीने जेल के अंदर रहे और इस्तीफा तक नहीं दिया। वहीं पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है। मैं इस निर्णय के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करता हूं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये पोर्ट ब्लेयर किसके नाम पर था? वे एक अंग्रेज नेवल कमांडर था, जिसने 1790 में वहां सर्वे किया था। कांग्रेस की सरकार ने इसका नाम बदलने की कभी कोई कोशिश नहीं की। वहां जितने भी द्वीप है, उनका नाम अंग्रेजों के नाम पर था। लेकिन, सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया।

Web Title: Jammu Kashmir Assembly Elections pm narendra modi says BJP’s resolution support peace, prosperity security candidates mandate valley see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे