जम्मू-कश्मीर: पुंछ मुठभेड़ में सेना का एक और अधिकारी शहीद, दो जवान जख्मी, तीन दिनों से आतंकियों का कर रहे थे पीछा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 14, 2021 10:20 PM2021-10-14T22:20:14+5:302021-10-14T22:20:14+5:30

मुठभेड़ के बीच जम्मू पुंछ हाइवे को बंद कर दिया गया है। सेना का दावा है कि गुरुवार को 2 से 3 आतंकी भी मारे गए हैं पर उनके शव फिलहाल हाथ नहीं आये हैं।

Jammu Kashmir Another army officer martyred in Poonch encounter national highway closed | जम्मू-कश्मीर: पुंछ मुठभेड़ में सेना का एक और अधिकारी शहीद, दो जवान जख्मी, तीन दिनों से आतंकियों का कर रहे थे पीछा

पुंछ में मुठभेड़ में सेना का एक और अधिकारी शहीद (फाइल फोटो)

Highlightsपुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में गुरुवार देर शाम सेना का एक अधिकारी शहीद।मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ आतंकियों के उसी दल के साथ हो रही है जिन्होंने सोमवार को हमला किया था।सेना तीन दिनों से इन आतंकियों का पीछा करने के साथ ही उनकी तलाश कर रही है।

जम्मू: पुंछ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में गुरुवर देर शाम सेना का एक और अधिकारी शहीद हो गया जबकि दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह मुठभेड़ आतंकियों के उसी दल के साथ हो रही है जिनके हमले में इस सोमवार को सेना के एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सेना तीन दिनों से इन आतंकियों का पीछा करने के साथ ही उनकी तलाश कर रही है और गुरुवार देर शाम उनसे फिर सामना हुआ।

सेना का दावा है कि गुरुवार को 2 से 3 आतंकी मारे गए हैं पर उनके शव फिलहाल हाथ नहीं आये थे। इस कारण मौतों की पुष्टि नहीं हो पाई है। मुठभेड़ के बाद जम्मू पुंछ हाइवे को बंद कर दिया गया है।

पुंछ में पहले शहीद हुए थे 5 जवान

पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। 

अधिकारियों ने बताया था कि नियंत्रण रेखा पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया था। 

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे एक जेसीओ और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई।

शहीद जवानों में नायब सूबेदार (जूनियर कमिशंड अधिकारी) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच शामिल हैं। 

Web Title: Jammu Kashmir Another army officer martyred in Poonch encounter national highway closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे