J&K: LoC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में 12वीं कक्षा के छात्र की मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 30, 2020 10:17 PM2020-04-30T22:17:08+5:302020-04-30T22:17:08+5:30

रक्षाधिकारियों ने बताया कि पुंछ के मनकोट में 16 साल के गुलफराज की मौत उस समय हो गई जब पाक सेना द्वारा दागे गए गोलों में से एक उसको जा लगा था। 12वीं कक्षा के इस छात्र को गोला उस समय लगा था जब वह अपने घर से सटे खेतों से घर वापस लौट रहा था।

Jammu Kashmir: 12th grade student killed on LoC in Pakistan shelling | J&K: LoC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में 12वीं कक्षा के छात्र की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई तथा दो अन्‍य जख्‍मी हो गए। गोलाबारी के कारण कुछ घरों को भी नुक्‍सान पहुंचा है। भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई तथा दो अन्‍य जख्‍मी हो गए। गोलाबारी के कारण कुछ घरों को भी नुक्‍सान पहुंचा है। भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

रक्षाधिकारियों ने बताया कि पुंछ के मनकोट में 16 साल के गुलफराज की मौत उस समय हो गई जब पाक सेना द्वारा दागे गए गोलों में से एक उसको जा लगा था। 12वीं कक्षा के इस छात्र को गोला उस समय लगा था जब वह अपने घर से सटे खेतों से घर वापस लौट रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि पाक सेना की गोलाबारी के कारण दो अन्‍य लोग भी जख्‍मी हुए हैं तथा कई घरों को भी क्षति पहुंची है। अधिकारियों ने दावा किया कि पाक सेना की गोलाबारी का भरपूर जवाब दिया जा रहा है और अपुष्‍ट समाचारों के अनुसार, पाक सेना को जवाबी कार्रवाई में हानि पहुंची है।
 

Web Title: Jammu Kashmir: 12th grade student killed on LoC in Pakistan shelling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे