जम्मू: किसान आंदोलन के समर्थन में राजभवन के बाहर प्रदर्शन

By भाषा | Published: January 23, 2021 07:32 PM2021-01-23T19:32:45+5:302021-01-23T19:32:45+5:30

Jammu: Demonstration outside Raj Bhavan in support of farmers movement | जम्मू: किसान आंदोलन के समर्थन में राजभवन के बाहर प्रदर्शन

जम्मू: किसान आंदोलन के समर्थन में राजभवन के बाहर प्रदर्शन

जम्मू, 23 जनवरी नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आंदोलनरत किसानों के प्रति अपना समर्थन जताते हुए 'जम्मू-कश्मीर किसान तहरीक' और श्रमिक संघ 'सीटू' ने शनिवार को जम्मू में राजभवन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एवं माकपा नेता एमवाई तारिगामी ने किया।

तारिगामी ने ''किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष'' को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कथित ''हठ'' को छोड़ने और प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने का अनुरोध किया।

तारिगामी ने पत्रकारों से कहा, '' जम्मू-कश्मीर के किसान भी देश के बाकी हिस्से के किसानों के आंदोलन के साथ हैं। किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं और अगर यह कमजोर पड़े तो समाज के साथ ही देश भी कमजोर पड़ेगा।''

जम्मू-कश्मीर किसान तहरीक के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीटू, ऑल इंडिया किसान सभा और ऑल इंडिया एग्रीकल्चर वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से आंदोलनरत किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu: Demonstration outside Raj Bhavan in support of farmers movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे