9वीं क्लास में पढ़ता है जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड अटैक करने वाला आरोपी, कल 13 साल का हो जाएगा

By विनीत कुमार | Published: March 9, 2019 03:55 PM2019-03-09T15:55:29+5:302019-03-09T15:55:29+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह बताया है कि कुलगाम जिले के हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर से उसे ऐसा करने के निर्देश मिले थे।

jammu bus stand grenade attack accused is class ix student will turn 13 on sunday 10th march | 9वीं क्लास में पढ़ता है जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड अटैक करने वाला आरोपी, कल 13 साल का हो जाएगा

जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले के बाद की हालत (फोटो- एएफपी)

Highlightsजम्मू में इसी हफ्ते बस स्टैंड पर हुआ था ग्रेनेड अटैकइस घटना में 2 लोग मारे गये थे, 30 से ज्यादा हुए घायलपुलिस ने घटना के कुछ घटों बाद आरोपी को लिया था हिरासत में

जम्मू के बस स्टैंड पर इसी हफ्ते ग्रेनेड फेंकने का आरोपी नौवीं कक्षा में पढ़ता है और उसके स्कूल सर्टिफिकेट के अनुसार रविवार (10 मार्च) को वह 13 साल का हो जायेगा। बस स्टैंड पर गुरुवार को हुए ग्रेनेड हमले में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा घायल हो गये थे। इस घटना के चंद घंटों बाद जम्मू और कश्मीर की पुलिस ने खुलासा किया था कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पुलिस ने यह भी बताया कि कुलगाम जिले के हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर से उसे ऐसा करने के निर्देश मिले थे। स्कूल रिकॉर्ड से यह बात सामने आई है कि आरोपी के जन्म की तारीख 10 मार्च, 2006 है। आरोपी जिस स्कूल का छात्र था वह कुलगाम जिले में ही है। पुलिस ने भी इस लड़के के जन्म की तारीख से संबंधित जानकारी के लिए स्कूल से सूचना मांगी थी। 

जम्मू में गुरुवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों सहित आईजीपी एमके सिन्हा ने मीडिया के सामने आरोपी को पेश किया था और उससे जुड़ी सारी जानकारी साझा की थी। पुलिस से जब बाद में इस बारे में पूछा गया कि आरोपी के 'किशोर' होने के बावजूद ऐसा क्यों किया गया तो पुलिस ने कहा कि उन्हें तब उसके उम्र की जानकारी नहीं थी।

वहीं, जम्मू-कश्मीर गवर्नर के सलाहकार (गृह मंत्रालय) के. विजय कुमार ने पत्रकारों से कहा कि आरोपी एक 'आम युवा' है जिसे पैसे देकर बहकाया गया था। कुमार ने कहा, 'ऐसे तत्व हैं जो इस तरह से ऐसे कामों को प्रायोजित करते हैं।'

वहीं, आरोपी के परिवार वालों के अनुसार उसने मंगलवार दोपहर को अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर छोड़ दिया था। अखबार के अनुसार आरोपी की मां ने बताया, 'उसने वहां एक रात बिताई और अगले दिन (बुधवार) यह कहकर वहां से निकल गया कि वह घर लौट रहा है। हालांकि, वह वापस नहीं लौटा। हमें इस बारे में जरा भी मालूम नहीं था कि वह जम्मू पहुंच गया है।'

मां के अनुसार, 'उसने गुरुवार सुबह हमें फोन किया और जम्मू में किसी रिश्तेदार का फोन नंबर मांगने लगा। इसके कुछ घंटे बाद ही हमने सुना कि उसे हिरासत में ले लिया गया है।' 

आरोपी के एक और रिश्तेदार ने बताया, 'हमने गवर्नर साहब से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। वह अबोध बच्चा है। कोई भी उसका बैकग्राउंड देख सकता है। वह कभी भी किसी चीज में शामिल नहीं रहा है।'

Web Title: jammu bus stand grenade attack accused is class ix student will turn 13 on sunday 10th march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे