जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शिक्षकों की हत्या की निंदा की, कहा- हमलावरों को करारा जवाब दिया जाएगा

By भाषा | Published: October 7, 2021 03:51 PM2021-10-07T15:51:47+5:302021-10-07T15:51:47+5:30

Jammu and Kashmir's Lieutenant Governor condemned the killing of teachers, said - a befitting reply will be given to the attackers | जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शिक्षकों की हत्या की निंदा की, कहा- हमलावरों को करारा जवाब दिया जाएगा

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शिक्षकों की हत्या की निंदा की, कहा- हमलावरों को करारा जवाब दिया जाएगा

श्रीनगर, सात अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आतंकी हमला करने वाले दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आका केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे।

सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं, हमारे दो शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं। निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले करनेवालों को करारा जवाब दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने, यहां की प्रगति और समृद्धि में खलल पैदा करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे। मृतकों के शोक संतप्त परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं।’’

बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने शहर के ईदगाह के संगम में स्थित विद्यालय में घुस कर दो शिक्षकों की हत्या कर दी। पिछले पांच दिनों के भीतर घाटी में मारे गए आम नागरिकों की संख्या सात हो गई, जिनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir's Lieutenant Governor condemned the killing of teachers, said - a befitting reply will be given to the attackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे