Jammu and Kashmir: ISIS के दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ स्थल पर पथराव,  तीन पत्थरबाज भी जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 25, 2020 07:06 PM2020-05-25T19:06:12+5:302020-05-25T19:06:12+5:30

कुलगाम के मंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो आतंकी मारे गए हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी जारी है और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की ओर से अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Jammu and Kashmir two terrorists of ISIS, stone pelting at encounter site, three stone pelters also injured | Jammu and Kashmir: ISIS के दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ स्थल पर पथराव,  तीन पत्थरबाज भी जख्मी

 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कुलगाम पुलिस ने साथ मिलकर इलाके में सर्च आप्रेशन चलाया।

Highlights घटना के तुरंत बाद कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।दोनों का संबंध आईएस के साथ था और उनकी पहचान आदिल अहमद वानी उर्फ अबू इब्राहिम तथा शहीन ठोकर के तौर पर की गई है।

जम्मूः कश्मीर में आईएसआईएस के पूरी तरह से खात्मे के दावे निराधार साबित हो रहे हैं क्योंकि आज कुलगाम में मारे गए दो आतंकियों का संबंध आईएस जेके के साथ था। मुठभेड़ स्थल पर पथराव करने वालों में से तीन पत्थरबाज भी जख्मी हुए हैं।

कुलगाम के मंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो आतंकी मारे गए हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी जारी है और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की ओर से अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

इस घटना के तुरंत बाद कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। दोनों का संबंध आईएस के साथ था और उनकी पहचान आदिल अहमद वानी उर्फ अबू इब्राहिम तथा शहीन ठोकर के तौर पर की गई है।

इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कुलगाम पुलिस ने साथ मिलकर इलाके में सर्च आप्रेशन चलाया। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था इसी बीच लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस में झड़प हो गई है। तीन पत्थरबाज जख्मी हो गए।

एक अन्य झड़प की घटना पुलवामा के मितिग्राम इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार पुलवामा के रोहमू इलाके में भी सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने रहमू के फ्रेस्टपुरा में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ कर दिया।

मौके से डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक बरामद हुए है। इसी बीच लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस में झड़प हो गई। दूसरी ओर सीमापार से घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद  सुरक्षाबलों ने पहाड़ी क्षेत्र गोरण के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि सुरक्षाबलों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में लगातार घुसपैठ की सूचनाएं मिल रही हैं। इस सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां इलाके पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir two terrorists of ISIS, stone pelting at encounter site, three stone pelters also injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे