सुरंग से घुसपैठ, ड्रोन से हथियारों की सप्लाई, दो एके-47 असॉल्ट राइफल, तीन एके मैगजीन बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 22, 2020 02:20 PM2020-09-22T14:20:40+5:302020-09-22T14:20:40+5:30

पैकेटों से पुलिस ने दो एके-47 असॉल्ट राइफल, तीन एके मैगजीन, एके 7.62 एम्यूनिशन के 90 राउंड और एक स्टार पिस्तौल बरामद किया है। यह सच है कि जम्मू कश्मीर में आतंक की आग को भड़का कर रखने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा।

Jammu and Kashmir tunnel supply weapons drones two AK-47 assault rifles three AK magazines recovered | सुरंग से घुसपैठ, ड्रोन से हथियारों की सप्लाई, दो एके-47 असॉल्ट राइफल, तीन एके मैगजीन बरामद

आतंकी गुटों के पास हथियारों की भारी किल्लत हैं। जिस कारण से इन गुटों तक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ड्रोन का प्रयोग कर रहा हैं।

Highlightsपुलिस पार्टी और सेना की संयुक्त टीम ने मिलकर नयवाला खाद के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की मदद से गिराए गए कई पैकट जब्त किए हैं।सीमा पार से लगातार हथियारों को ड्रोन की मदद से पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में भेज रहा हैं।अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते आईएसएआई को आतंकियों तक हथियार पहुंचाना कठिन हो गया हैं।

जम्मूः कश्मीर में आतंकियों को पेश आ रही हथियारों की कमी को दूर करने की खातिर अब पाक सेना ड्रोन का सहारा ले रही है। उस पार से ऐसे भी गोला-बारूद को फेंक इस कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

सुरंगों से भी हथियार पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसे कई प्रयासों को नाकाम बना दिया गया है। आज भी अखनूर पुलिस पार्टी और सेना की संयुक्त टीम ने मिलकर नयवाला खाद के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की मदद से गिराए गए कई पैकट जब्त किए हैं।

इन पैकेटों से पुलिस ने दो एके-47 असॉल्ट राइफल, तीन एके मैगजीन, एके 7.62 एम्यूनिशन के 90 राउंड और एक स्टार पिस्तौल बरामद किया है। यह सच है कि जम्मू कश्मीर में आतंक की आग को भड़का कर रखने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा।

हथियारों को ड्रोन की मदद से पाकिस्तानजम्मू कश्मीर में भेज रहा हैं

सीमा पार से लगातार हथियारों को ड्रोन की मदद से पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में भेज रहा हैं। हाल हीं में ड्रोन से हथियार भेजने की घटनाओं में तेजी आई हैं। अधिकारी कहते थे कि भारत पाकिस्तान से लगती एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते आईएसएआई को आतंकियों तक हथियार पहुंचाना कठिन हो गया हैं।

आतंकी गुटों के पास हथियारों की भारी किल्लत हैं। जिस कारण से इन गुटों तक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ड्रोन का प्रयोग कर रहा हैं। आईएसआई एजेंट जम्मू कश्मीर में सक्रिय अपने ओवर ग्राउंड वर्कस की मदद से एलओसी और आईबी पर फेंके गए हथियारों को आतंकियों तक पहुंचाने का जिम्मा सौंप चुकी है।

कश्मीर पुलिस के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि को देखा

मंगलवार सुबह तड़के पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर में पाक रेंजरों ने ड्रोन से हथियार भेजे। अंतर राष्ट्रीय सीमा पर तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि को देखा और इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान अखनूर के सोहल गांव में पुलिस ने हथियारों को जखिरा बरामद किया। बरामद हथियारों में दो एके 56 राइफल, दो पिस्तौल और इन घायल हथियारों के साथ चलाने के लिए मैगजीन और राउंड भी भेज गए थे।

अखनूर सेक्टर में हथियार मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना की 9 पैरा और बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। हथियारों को फिलहाल अखनूर पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। एके 47 राइफल तीन मैगजीन, एक चीन में बनी पिस्तौल उसके दो मैगजीन बरामद हुए।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से यह हथियार किस के लिए भेजे थे

पुलिस अब उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से यह हथियार किस के लिए भेजे थे। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सर्वलांस को बढ़ा दिया गया हैं। सीमा के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकियों के मददगारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं।

पाकिस्तान ने 19 सितंबर को जम्मू संभाग के राजौरी इलाके में ड्रोन के जरिए हथियार और भारतीय रुपये गिराई थी। हथियार और पैसे उठाने वाले लश्कर के तीन आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही हैं। इससे पूर्व 20 जून को पाकिस्तान ने कठुआ जिला के पनसर पोस्ट पर ड्रोन की मदद से हथियार भेजे थे, लेकिन वहां तैनात सतर्क बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन को गिरा।

Web Title: Jammu and Kashmir tunnel supply weapons drones two AK-47 assault rifles three AK magazines recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे