जम्मू-कश्मीरः पुलवामा के त्राल में हिजबुल के टॉप कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 26, 2020 11:02 AM2020-06-26T11:02:39+5:302020-06-26T11:02:39+5:30

Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों को गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

Jammu and Kashmir: Three terrorists, including Hizbul's top commander killed in Pulwama's Tral | जम्मू-कश्मीरः पुलवामा के त्राल में हिजबुल के टॉप कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsसुरक्षाबलों ने अब पुलवामा के त्राल इलाके में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है।मुठभेड़ में हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम शाह उर्फ जुगनू का भी खात्मा हो गया है।

जम्‍मूः सुरक्षाबलों ने अब पुलवामा के त्राल इलाके में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम शाह उर्फ जुगनू का भी खात्मा हो गया है। मोहम्मद कासिम शाह उर्फ जुगनू के साथ ही बासित अहमद पारे और हारिस मंजूर भट को भी मार गिराया गया है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

सुरक्षाबलों को गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। 

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारा गया। सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रात के दौरान क्षेत्र में घेराबंदी की।

 

23 जून को मुठभेड़ में एक जवान हुआ था शहीद

23 जून को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था। मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए थे। वहीं, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।

आतंकियों ने सीआरपीएफ शिविर पर किया था ग्रेनेड से हमला

22 जून को पुलवामा जिले में सोमवार रात को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर ग्रेनेड हमला किया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। गोला शिविर के पास फटा। सीआरपीएफ कर्मियों ने इस विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाईं। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Three terrorists, including Hizbul's top commander killed in Pulwama's Tral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे