जम्मू-कश्मीरः तीन फुट बर्फ के बीच अब मच्छेल से घुसने की कोशिश की आतंकियों ने, बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी कर भगाया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 23, 2020 03:39 PM2020-11-23T15:39:04+5:302020-11-23T15:41:42+5:30

कुपवाड़ा जिले के मच्छेल सेक्टर में एलओसी के पास रात को संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं गईं थीं, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की।

Jammu and Kashmir Terrorists tried sneak three feet snow BSF jawans fired drove away | जम्मू-कश्मीरः तीन फुट बर्फ के बीच अब मच्छेल से घुसने की कोशिश की आतंकियों ने, बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी कर भगाया

इलाके में तीन फीट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी थमने के बाद ही सर्च आपरेशन शुरू किया जाएगा। (file photo)

Highlightsबर्फबारी के बीच आतंकियों को इस ओर धकेलने का प्रयास वहीं से किया जहां बीएसएफ तैनात है।सेना के एक अधिकारी और एक बीएसएफ जवान समेत चार जवान शहीद हो गए थे।घुसपैठ का प्रयास था या फिर कोई ओर था, इसकी पुष्टि करने के लिए अभी तक सर्च आप्रेशन नहीं चलाया जा सका है।

जम्मूः पाकिस्तानी सेना अपने जहां लांचिंग पैडों पर रुके पड़े आतंकियों को इस ओर धकेलने को कितनी उतावली है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कल रात को उसने मच्छेल सेक्टर में तीन फुट की बर्फबारी के बीच आतंकियों को इस ओर धकेलने का प्रयास वहीं से किया जहां बीएसएफ तैनात है।

हालांकि बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी कर उन्हें भगा दिया। कुपवाड़ा जिले के मच्छेल सेक्टर में एलओसी के पास रात को संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं गईं थीं, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आर मुथुकृष्णन ने बताया कि जवानों की फायरिंग के बाद दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। हालांकि जल्द से जल्द तलाशी शुरू की जाएगी। जानकारी के लिए आठ नवंबर को इसी सेक्टर में ही सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि आप्रेशन में सेना के एक अधिकारी और एक बीएसएफ जवान समेत चार जवान शहीद हो गए थे।

सीमा पर यह घुसपैठ का प्रयास था या फिर कोई ओर था, इसकी पुष्टि करने के लिए अभी तक सर्च आप्रेशन नहीं चलाया जा सका है। बर्फबारी अभी भी हो रही है और इलाके में तीन फीट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी थमने के बाद ही सर्च आपरेशन शुरू किया जाएगा।

एसएसपी कुपवाड़ा श्रीराम अंबकार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की 169 बटालियन के सतरी ने एलओसी के नजदीक हलचल होती देखी। उस समय बर्फबारी हो रही थी। उन्हें लगा कि बर्फबारी का फायदा उठाकर आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जिस जगह हलचल हो रही थी, उस ओर गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

दरअसल कश्मीर घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है। आतंकियों ने भी भारतीय सीमा में घुसपैठ के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं रात से हो रही बर्फबारी सर्च आप्रेशन में बाधा डाल रही है। घुसपैठियो वहां से भाग निकले थे। घुसपैठ के इस प्रयास की पुष्टि करने के लिए सेना अभी तक इलाके में सर्च आप्रेशन नहीं चला पाई है। अभी भी बर्फबारी हो रही है।

Web Title: Jammu and Kashmir Terrorists tried sneak three feet snow BSF jawans fired drove away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे