जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था बांदीपुरा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी

By भाषा | Published: November 12, 2019 03:56 PM2019-11-12T15:56:48+5:302019-11-12T15:56:48+5:30

यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में तलाश अभियान शुरू किया था।

Jammu and Kashmir: Terrorist killed in Bandipora encounter was Lashkar-e-Taiba commander | जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था बांदीपुरा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “मारे गए एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी कोड नाम तल्हा के तौर पर हुई है।” साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य आतंकवादी की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘वह उन समूहों का हिस्सा था जो इलाके में आतंकवादी हमलों की योजना बनाते थे और उनको अंजाम देते थे।”

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक का संबंध लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से था। पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान में जन्मा यह आतंकवादी खुद को लश्कर का कमांडर मानता था।

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “मारे गए एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी कोड नाम तल्हा के तौर पर हुई है।” साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य आतंकवादी की पहचान की जा रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘वह उन समूहों का हिस्सा था जो इलाके में आतंकवादी हमलों की योजना बनाते थे और उनको अंजाम देते थे।”

उन्होंने बताया, “आतंक के कई अपराधों संलिप्तता को लेकर उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे।”

प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तानी चिह्न वाले कई सामान एवं अपराध साबित करने वाली वस्तुओं के साथ ही मारे गए आतंकवादी के पास से कई हथियार एवं गोला-बारूद भी मिले।

अधिकारी ने कहा, “अपराध साबित करने वाली सभी वस्तुओं को जांच के मकसद से और अन्य आतंक अपराधों में उसकी संलिप्तता को जांचने के लिए रिकॉर्ड में रख लिया गया है।”

यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में तलाश अभियान शुरू किया था। एक आतंकवादी लावदारा गांव में गोलीबारी के दौरान रविवार को मारा गया था जबकि अन्य की मौत सोमवार को हुई।

Web Title: Jammu and Kashmir: Terrorist killed in Bandipora encounter was Lashkar-e-Taiba commander

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे