जम्मू कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, तीन नागरिकों की भी मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 12, 2021 01:49 PM2021-06-12T13:49:25+5:302021-06-12T15:33:21+5:30

बारामुला जिले के सोपोर कस्बे के आरामपोरा इलाके में मुख्य चौक में आतंकियों द्वारा घात लगा कर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। साथ ही इस हमले में तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

jammu and kashmir terrorist attack on joint crpf and police team in sopore | जम्मू कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, तीन नागरिकों की भी मौत

आतंकियों द्वारा घात लगा कर किए गए हमले में दो पुलिसवालों समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

Highlightsजम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले के दौरान दो पुलिसकर्मियों सहित पांच की मौत हो गई। आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त गश्ती दल पर हमला किया था। सोपोर में पिछले 24 घंटे के दौरान यह दूसरा हमला है। 

जम्मूः बारामुला जिले के सोपोर कस्बे के आरामपोरा इलाके में मुख्य चौक में आतंकियों द्वारा घात लगा कर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। साथ ही इस हमले में तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई। घायल हुए अन्य दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक की हालत गंभीर है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त गश्ती दल पर हमला बोला तो तीन राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए तथा चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो जवानों के शहीद व 3 स्थानीय नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी दो जवान व एक नागरिक घायल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है।

सोपोर हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल वसीम अहमद और कांस्टेबल शौकत अहमद के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर मुकेश कमार और एसपीओ दानिश अहमद शामिल हैं। वहीं आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की पहचान बशीर अहमद खान व शौकत अहमद शाला के तौर पर हुई है। 

घायल पुलिसकर्मियों और नागरिक की हालत गंभीर

अधिकारियों का कहना है कि हमले में दो और पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि जख्मी हुए तीसरे नागरिक की भी दशा गंभीर है।

सोपोर में 24 घंटे में दूसरा हमला

पिछले 24 घंटों में सोपोर में यह दूसरा हमला है। इससे पहले कल भी पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। कल देर शाम शोपियां के लिटर अग्लर इलाके में तैनात नाका पार्टी को आतंकियों ने दूर से निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। फिलहाल दोनों ही हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी हाथ नहीं आए थे।

Web Title: jammu and kashmir terrorist attack on joint crpf and police team in sopore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे