जम्मू-कश्मीरः राजौरी से भारी हथियार बरामद, हंदवाड़ा में दो ओवर ग्राउंड वर्कर हथियारों समेत अरेस्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 30, 2020 04:23 PM2020-10-30T16:23:12+5:302020-10-30T16:23:12+5:30

राजौरी में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के लिए पाकिस्तान जी-तोड़ कोशिश को नाकाम बनाते हुए सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया है।

Jammu and Kashmir terror Rajouri Police Indian Army's 38 Rashtriya Rifles Arms ammunition recovered | जम्मू-कश्मीरः राजौरी से भारी हथियार बरामद, हंदवाड़ा में दो ओवर ग्राउंड वर्कर हथियारों समेत अरेस्ट

आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए उसमें रखे गए भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए हैं। (photo-ani)

Highlightsलियाकत अहमद मीर और आकिब रशीद मीर को गिरफ्तार किया। ये दोनों एक मोटरसाइकल पर सवार थे।दोनों को चिनार पार्क हंदवाड़ा के पास पकड़ा गया है। दोनों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है।अधिकारियों ने बताया कि सतर्क भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस हर बार उनके मंसूबों को नाकाम बना रही है।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में आतंकियों के दो ओवरग्राउंड वर्करों लियाकत अहमद मीर और आकिब रशीद मीर को गिरफ्तार किया। ये दोनों एक मोटरसाइकल पर सवार थे।

दोनों को चिनार पार्क हंदवाड़ा के पास पकड़ा गया है। दोनों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। वे दक्षिण कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए हथियारों का बंदोबस्त कर रहे थे। उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जबकि जिला राजौरी में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के लिए पाकिस्तान जी-तोड़ कोशिश को नाकाम बनाते हुए सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि सतर्क भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस हर बार उनके मंसूबों को नाकाम बना रही है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने जिला राजौरी के गंभीर मुगलन जंगल में एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए उसमें रखे गए भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए हैं।

एसएसपी राजौरी चंदन कोहली ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। डिप्टी एसपी आप्रेशन्स इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में सेना की 38 आरआर और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की टीम गंभीर मुगलन के जंगलों में पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

एसडीपीओ मंजाकोट निसार खुजा और एसएचओ मंजाकोट पंकज शर्मा समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस अभियान में शामिल थे। गंभीर मुगलन के पास घने जंगलों के बीच एक ठिकाना मिला जो जमीन के नीचे बनाया गया था परंतु उसका मुंह पत्थरों ढका हुआ था।

ठिकाने की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुए। इनमें 02 स्वचालित एके 47 राइफल, 02 एके मैगजीन, एके की 270 गोलियां, 02 चीन निर्मित पिस्तौल, 02 पिस्टल मैगजीन, 75 पिका राउंड, 12 खाली राउंड, 10 डेटोनेटर और 5-6 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

हथियारों की बरामदगी के बाद सुरक्षबलों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।पुलिस को शक है कि हथियार रखने वाले आतंकी या फिर उनके ओवरग्राउंड वर्कर आसपास के इलाके में ही रहते हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir terror Rajouri Police Indian Army's 38 Rashtriya Rifles Arms ammunition recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे