Jammu and Kashmir: छुट्टी पर आए सैनिक मुश्ताक अहमद सोफी को त्राल में आतंकवादियों ने गोली मारी, पुंछ में सेना पोस्‍ट पर हथगोले से हमला

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 4, 2024 09:00 PM2024-12-04T21:00:06+5:302024-12-04T21:01:29+5:30

Jammu and Kashmir: दक्षिण कश्मीर के त्राल मे आतंकियों ने अवकाश पर घर आए टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान मुश्ताक अहमद सोफी को गोली मारी है।

Jammu and Kashmir Soldier Mushtaq Ahmed Sofi leave shot terrorists in Tral Army post attacked hand grenade in Poonch | Jammu and Kashmir: छुट्टी पर आए सैनिक मुश्ताक अहमद सोफी को त्राल में आतंकवादियों ने गोली मारी, पुंछ में सेना पोस्‍ट पर हथगोले से हमला

सांकेतिक फोटो

Highlightsपैर में गोली लगी और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Jammu and Kashmir: दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने छुट्टी पर आए एक सैनिक पर गोली चलाई जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। आतंकियों ने आज सुबह पुंछ जिले में भी सेना की एक पोस्‍ट पर हथगोले से हमला किया था। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज शाम आतंकवादियों ने छुट्टी पर आए एक सैनिक पर गोली चलाई, जो घर आया हुआ था। दक्षिण कश्मीर के त्राल मे आतंकियों ने अवकाश पर घर आए टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान मुश्ताक अहमद सोफी को गोली मारी है।

उसके पैर में गोली लगी और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इससे पहले बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सेना की एक चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके थे। इनमें से एक ग्रेनेड फटा।

हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया, लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

आतंकवादियों ने सेना के पोस्ट पर दो ग्रेनेड फेंके, जिनमें से केवल एक ही फटा है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों ने सेना के पोस्ट के पीछे सुरनकोट इलाके में स्थित एक सेना कैंप पर हमला किया। आतंकवादियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड में से एक का सुरक्षा पिन सेना के कैंप की परिधि दीवार के पास मिला है। 

Web Title: Jammu and Kashmir Soldier Mushtaq Ahmed Sofi leave shot terrorists in Tral Army post attacked hand grenade in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे