जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुलवामा-बडगाम में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़, लश्कर का आतंकी जहूर वानी गिरफ्तार

By मनाली रस्तोगी | Published: May 16, 2020 10:36 AM2020-05-16T10:36:38+5:302020-05-16T11:58:52+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पुलवामा और बडगाम में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जहूर वानी को गिरफ्तार कर लिया है।

Jammu and Kashmir Security forces busted terrorist hideouts in Budgam zahoor wani arrested | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुलवामा-बडगाम में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़, लश्कर का आतंकी जहूर वानी गिरफ्तार

जहूर वानी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए (फोटो सोर्स- ANI)

Highlightsलश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले जहूर वानी को गिरफ्तार किया गया हैजहूर वानी लश्कर के आतंकवादी यूसुफ क्वान्त्रो का करीबी है

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी जहूर वानी को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि बडगाम के खान साहिब में आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ भी हुआ है। पुलिस ने जहूर वानी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये बताया कि खान साहिब से 4 अन्य आतंकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ऑपरेशन को बडगाम पुलिस, 53 आरआर और सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन ने अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को रसद, समर्थन और आश्रय सहित अन्य सहायता देने का काम करते थे। यह समूह पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में सक्रिय था।

रिपोर्ट्स के अनुसार जिस आतंकी ठिकाने का पता चला है, वो वानी के घर से महज 200-300 मीटर की दूरी पर था। जिस जमीन पर आतंकी ठिकाना है, वो भी जहूर वानी की जमीन है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भी आतंकी ठिकानों की जानकारी मिली है।

बता दं कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक बार फिर सक्रिय हुए हैं। दो दिन पहले भी कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Jammu and Kashmir Security forces busted terrorist hideouts in Budgam zahoor wani arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे