सांबा में बीएसएफ ने घुसपैठिया ढेर किया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 23, 2020 08:31 PM2020-11-23T20:31:32+5:302020-11-23T20:33:41+5:30

पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिया सुरक्षा तार के पास आ गया था। सीमा पर हलचल देखते ही सीमा सुरक्षा बल की 48 वाहिनी के मुस्तेद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया। देर शाम तक घुसपैठिए का शव वहीं पर पड़ा हुआ था। 

Jammu and Kashmir Samba sector Chak Fakira area BSF heaps intruders | सांबा में बीएसएफ ने घुसपैठिया ढेर किया

घुसपैठिए को सांबा सेक्‍टर के चक फकीरा इलाके में ढेर कर दिया। (file photo)

Highlightsदेर शाम तक घुसपैठिए का शव वहीं पर पड़ा हुआ था। सुरक्षाकर्मियों ने चक फकीरा पोस्ट के पास हरकत देखी।

जम्मूः सांबा के बार्डर पर सुरंग के मिलने के बाद सतर्कता बरत रही बीएसएफ ने आज शाम एक घुसपैठिए को सांबा सेक्‍टर के चक फकीरा इलाके में ढेर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम लगभग 6 बजे के करीब सुरक्षाकर्मियों ने चक फकीरा पोस्ट के पास हरकत देखी। पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिया सुरक्षा तार के पास आ गया था। सीमा पर हलचल देखते ही सीमा सुरक्षा बल की 48 वाहिनी के मुस्तेद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया। देर शाम तक घुसपैठिए का शव वहीं पर पड़ा हुआ था। 

एक और सुरंग का इस्तेमाल कर घुसपैठ कर इस ओर आने वाले आतंकियों को हालांकि सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था पर पाकिस्तान द्वारा अपनाई जा रही सुरंगों की रणनीति में फंसी बीएसएफ आतंकी घुसपैठ के कारण किरकिरी का सामना करने को मजबूर है।

इंटरनेशनल बार्डर पर 2012 से अब तक 9 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है। वर्ष 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया था। इसके अलावा, 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी। वर्ष 2016 में दो और 2017 में भी दो सुरंगें मिली थीं। कल भी एक और सुरंग का पता चलने के बाद बीएसएफ की परेशानी बढ़ गई है।

वर्ष 2016 में जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर सुरंगों के मिलने के बाद तारबंदी के साथ साथ गहरी खाईयां खोद कर सुरंगों की तलाश तो की गई थी पर कामयाबी नहीं मिल पाई थी। हालांकि तब बीएसएफ ने जमीन के नीचे खोदी गई सुरंगों का पता लगाने की खातिर उपकरणों की मांग सरकार से की थी और इसराइल ने इस संबंध में उपकरण देने की पेशकश तो की पर अभी तक इस मामले पर कोई प्रगति नहीं हो पाई है। एक सुरक्षाधिकारी के बकौल, ग्राउंड पेनिटीरेटिंग राडार की सख्त जरूरत है ताकि पाकिस्तान की सुरंगों की रणनीति से निपटा जा सके।

Web Title: Jammu and Kashmir Samba sector Chak Fakira area BSF heaps intruders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे