जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ में सैफुल्लाह ढेर, हिज्बुल मुजाहिदीन ने अबु उबेदा को चीफ कमांडर बनाया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 5, 2020 05:21 PM2020-11-05T17:21:39+5:302020-11-05T17:23:26+5:30

आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के मिशन के तहत सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष 7 कमांडरों की सूची तैयार की है। इनके बारे में सभी जानकारी जुटा ली गई है।

Jammu and Kashmir Saifullah killed encounter,Hizbul Mujahideen Abu Ubeda Chief Commander | जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ में सैफुल्लाह ढेर, हिज्बुल मुजाहिदीन ने अबु उबेदा को चीफ कमांडर बनाया

लगातार अपने कमांडरों के मारे जाने से हिजबुल का कैडर निराश हो चुका है।

Highlightsसुरक्षाबलों ने टाप 7 की एक लिस्ट तैयार की और उसके नाम को भी अब उसमें शामिल कर लिया है।इस वर्ष अब तक जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 200 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं।यह भी कहा जा रहा है कि सूची में शामिल ये सात आतंकी घाटी में कई आतंकवादी हमलों में शामिल हैं।

जम्मूः भोपाल से एमए, राजस्थान से एफफिल और देहरादून से पीएचडी करने वाले जुबैर अहमद वानी उर्फ अबु उबैदा को हिज्बुल मुजाहिदीन ने कश्मीर की कमान सौंप दी है।

ऐसा करने के साथ ही सुरक्षाबलों ने टाप 7 की एक लिस्ट तैयार की और उसके नाम को भी अब उसमें शामिल कर लिया है। आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के मिशन के तहत सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष 7 कमांडरों की सूची तैयार की है। इनके बारे में सभी जानकारी जुटा ली गई है।

इनके खिलाफ अभियान शुरू किया जा चुका है। यह भी कहा जा रहा है कि सूची में शामिल ये सात आतंकी घाटी में कई आतंकवादी हमलों में शामिल हैं। इस वर्ष अब तक जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 200 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं।

शीर्ष हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू और डा सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद सुरक्षाबल अब कश्मीर घाटी में मौजूद अन्य शीर्ष आतंकी कमांडरों के खिलाफ स्पेशल आपरेशन छेड़ चुके हैं। यह भी सूचना मिली है कि हिजबुल मुजाहिदीन ने सैफुल्ला मीर के जाने के बाद अबु उबैदा नामक आतंकी को कश्मीर घाटी में आपरेशनल चीफ कमांडर बनाया है। मुसैब उल इस्लाम को उसका डिप्टी बनाया गया है।

यह दोनों के कोड नाम हैं और आतंकी संगठन अपने कमांडरों को बचाने के लिए असली नाम बताने से हिचक रहा है। माना जा रहा है कि कुख्यात जुबैर अहमद वानी ही अबु उबैदा है और फारूक अहमद उसका डिप्टी है। दरअसल रविवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के रंगरेथ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैफुल्लाह मीर उर्फ गाजी हैदर को मुठभेड़ में मार गिराया था।

हिजबुल के एक के बाद एक कमांडर मारे जा रहे हैं और दक्षिण कश्मीर में लगभग हिजबुल का सफाया होता जा रहा है। इससे पूर्व मई माह में उसके शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था। नाइकू के बाद सैफुल्लाह छह माह भी नहीं निकाल पाया। लगातार अपने कमांडरों के मारे जाने से हिजबुल का कैडर निराश हो चुका है।

सूत्रों ने बताया कि इस वजह से हिजबुल ऐसे चेहरे की तलाश में है जो संगठन को फिर से खड़ा कर सके। सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण आतंकी संगठन की राह मुश्किल होती जा रही है। हिजबुल मुजाहिदीन अकसर अपने कमांडरों को बचाने के लिए उन्हें कोड नाम से संबोधित करता है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। और अब अबु उबैदा का नाम भी टाप 7 की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है।

Web Title: Jammu and Kashmir Saifullah killed encounter,Hizbul Mujahideen Abu Ubeda Chief Commander

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे