लॉकडाउन की घोषणा के दौरान 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल करने वाला पुलिसकर्मी बर्खास्त, FIR हुई दर्ज

By भाषा | Published: March 28, 2020 02:32 PM2020-03-28T14:32:16+5:302020-03-28T14:32:16+5:30

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने का संदेश देने के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है।

Jammu and Kashmir policeman disengaged from service for hurling abuses during lockdown announcement | लॉकडाउन की घोषणा के दौरान 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल करने वाला पुलिसकर्मी बर्खास्त, FIR हुई दर्ज

लॉकडाउन की घोषणा के दौरान 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल करने वाला पुलिसकर्मी बर्खास्त, FIR हुई दर्ज

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में लॉकडाउन (बंदी) के दौरान लोगों से घरों में ही रहने के लिए कहते समय अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे सेवा से हटा दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने का संदेश देने के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में अधिकारियों ने पाया कि आरोप सही हैं। यह भी पता चला कि आरोपी उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर इलाके में तैनात था।

प्रवक्ता ने दावा किया कि यह भी सामने आया कि आरोपी ने सुनसान जगह पर वीडियो बनाया और वह किसी भी घोषणा करने वाले दल का हिस्सा नहीं था। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे सेवा से हटा दिया गया है। साथ ही आगे की जांच जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir policeman disengaged from service for hurling abuses during lockdown announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे