J&K: बाजार जाने का कहकर घर से निकला और अपना लिया आतंक का रास्ता? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

By रामदीप मिश्रा | Published: June 17, 2019 09:25 AM2019-06-17T09:25:16+5:302019-06-17T09:48:27+5:30

जम्मू-कश्मीरः स्थानीय लोगों का कहना है कि मीर एक फोटोकॉपी की दुकान चला रहा था और 11 जून को कुपवाड़ा बाजार के लिए घर से बाहर निकला था, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा और लापता हो गया।

jammu and kashmir: Photo of gun wielding youth goes viral, police suspect terror link | J&K: बाजार जाने का कहकर घर से निकला और अपना लिया आतंक का रास्ता? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Demo Pic

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक रायफल लिए दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर इम्तियाज अहमद मीर हो सकती है। पुलिस ने कहा कि वे उस तस्वीर की जांच कर रहे थे जिसमें कुपवाड़ा के गुलगाम गांव के निवासी इम्तियाज अहमद मीर हो सकता है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक रायफल लिए दिखाई दे रहा है और दावा किया जा रहा है कि उस युवक ने आंतक का रास्ता अपना लिया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि यह तस्वीर इम्तियाज अहमद मीर हो सकती है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा कि वे उस तस्वीर की जांच कर रहे थे जिसमें कुपवाड़ा के गुलगाम गांव के निवासी इम्तियाज अहमद मीर हो सकता है। मीर पिछले हफ्ते से लापता था। कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंबकर श्रीराम दिनकर का कहना है कि उसके बंदूक चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हम पुष्टि कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मीर एक फोटोकॉपी की दुकान चला रहा था और 11 जून को कुपवाड़ा बाजार के लिए घर से बाहर निकला था, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा और लापता हो गया। इस संबंध में उसका परिवार उससे वापस लौटने के लिए गुहार लगा चुका है। 

तस्वीर में युवक को एक सैन्य बनियान पोशाक पहने और एक राइफल पकड़े हुए देखा गया है। आतंकी संगठन को ज्वाइन करने की तारीख 12 जून उल्लेखित की गई है। फोटो को हिजबुल मुजाहिदीन के स्टांप के साथ लगाया गया है। साथ-साथ युवक की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र करते हुए कहा गया है कि वह एक हाफिज-ए-कुरान है और डिप्लोमा किया है।

आपको बता दें कि सूबे में कभी-कभी युवा उग्रवाद का रास्ता अपनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं और वह बंदूक चलाते हुए सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं।

इधर, एसपी दिनकर का कहना है कि मीर के आतंक से जुड़ने के बाद जिले में स्पष्ट रूप से सक्रिय स्थानीय उग्रवादियों की संख्या दो हो गई है। अब हमारे पास मीर सहित दो आतंकवादी हैं। दूसरा भी क्रालपोर क्षेत्र से एक स्थानीय है। वह कुछ 6 महीने पहले आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।

Web Title: jammu and kashmir: Photo of gun wielding youth goes viral, police suspect terror link

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे