जम्मू-कश्मीर: केरन सेक्‍टर में दिखा पाकिस्‍तानी कॉडकॉप्‍टर, भारतीय आर्मी ने मार गिराया

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2020 02:39 PM2020-10-24T14:39:42+5:302020-10-24T14:39:42+5:30

सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद को ड्रोन के जरिए गिराना एक नया तरीका है, जिसके जरिए सीमा पार से आतंकवादियों के हैंडलर्स उनके लिए ये सामान भेज रहे हैं।

Jammu and Kashmir: Pakistani codcopter shown in Karen sector, Indian army shot dead | जम्मू-कश्मीर: केरन सेक्‍टर में दिखा पाकिस्‍तानी कॉडकॉप्‍टर, भारतीय आर्मी ने मार गिराया

यह कॉडकॉप्टर एलओसी पर 70 मीटर भारत की तरफ, केरन सेक्टर में गिरा।

Highlightsभारतीय सेना ने पाकिस्‍तान का एक कॉडकॉप्टर मार गिराया है। पाकिस्‍तानी सेना के स्‍पेशल सर्विस ग्रुप का कॉडकॉप्टर है।

जम्‍मू: जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान का एक कॉडकॉप्टर मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह पाकिस्‍तानी सेना के स्‍पेशल सर्विस ग्रुप का कॉडकॉप्टर है। यह कॉडकॉप्टर एलओसी पर 70 मीटर भारत की तरफ, केरन सेक्टर में गिरा। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद को ड्रोन के जरिए गिराना एक नया तरीका है, जिसके जरिए सीमा पार से आतंकवादियों के हैंडलर्स उनके लिए ये सामान भेज रहे हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अनमैन्‍ड एरियल वीकल्‍स का इस्‍तेमाल सर्विलांस और आतंकियों को हथियार पहुंचाने के लिए होता रहा है। इसके अलावा ड्रोन्‍स, कॉडकॉप्‍टर या हेक्साकॉप्‍टर के जरिए हमले का खतरा भी है।

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे तीन सेक्टरों में स्थित अग्रिम क्षेत्रों एवं चौकियों पर पाकिस्तान की सेना की ओर से शुक्रवार को भारी गोलाबारी की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज शाम छह बजे के आसपास, पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। यह गोलाबारी नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के किरनी, कसबा और मालती सेक्टरों में की गई।’’ प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Pakistani codcopter shown in Karen sector, Indian army shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे