सुरक्षाबल और आतंकियों में मुठभेड़, 29 दिनों में 50 ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 29, 2020 05:44 PM2020-06-29T17:44:46+5:302020-06-29T17:46:20+5:30

आज भी दो कमांडरों समेत 3 आतंकियों को मार डाला गया है। अनंतनाग के रूनीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद की गई हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। 

Jammu and Kashmir Pakistan violated ceasefire terrorists Encounter security forces 50 piles 29 days search operation continues AK 47 rifle and 2 pistols recovered | सुरक्षाबल और आतंकियों में मुठभेड़, 29 दिनों में 50 ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद

इस महीने 13वीं मुठभेड़ हुई है। जिसमें 36 आतंकियों का सफाया हुआ है। जबकि पूरी कश्मीर वादी में 29 दिनों में 50 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। (file photo)

Highlightsआतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एसओजी, सेना की 19-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया था।इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और कई घंटे चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

जम्मूः कश्मीर में सुरक्षाबल अब एक बार फिर से आतंकियों पर भारी साबित होने लगे हैं। पिछले 29 दिनों में उनके द्वारा मार गिराए गए 50 आतंकियों के आंकड़े से यह स्पष्ट होता है।

आज भी दो कमांडरों समेत 3 आतंकियों को मार डाला गया है। अनंतनाग के रूनीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद की गई हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। 

इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एसओजी, सेना की 19-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। 

इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और कई घंटे चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि दक्षिणी कश्मीर में इस महीने 13वीं मुठभेड़ हुई है। जिसमें 36 आतंकियों का सफाया हुआ है। जबकि पूरी कश्मीर वादी में 29 दिनों में 50 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी और हिजबुल कमांडर मसूद मारा गया है। उन्होंने कहा कि मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू संभाग का डोडा जिला पूरी तरह से आतंक मुक्त हो गया है। बताया कि मसूद दुष्कर्म का आरोपी था, जोकि फरार चल रहा था। इसके बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया, और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

Web Title: Jammu and Kashmir Pakistan violated ceasefire terrorists Encounter security forces 50 piles 29 days search operation continues AK 47 rifle and 2 pistols recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे