श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

By रामदीप मिश्रा | Published: July 25, 2020 10:34 AM2020-07-25T10:34:14+5:302020-07-25T10:57:37+5:30

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।

Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist neutralised by the security forces in Ranbirgarh encounter | श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsश्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।सुरक्षाबलों ने एक एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही साथ सर्च ऑपरेशन अभी चलाया जा रहा है।
  
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ अब भी जारी है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में बुधवार रात को आतंकवादियों ने एक पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी ती। अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों ने अब्दुल रशीद डार को करीब साढ़े नौ बजे गोली मारी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया था कि पूर्व में डार आतकंवाद विरोधी अभियान से जुड़े थे। 

बारामूला में सेना ने हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए थे

वहीं, 23 जुलाई को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप सेना को तलाशी अभियान के बाद हथियारों एवं गोलाबारूद का जखीरा मिला। बुधवार शाम को खबर मिली थी कि घुसपैठ रोधी बाधक प्रणाली के पहले नियंत्रण के समीप संभवत: हथियार फेंके गए। सेना के अधिकारी के अनुसार उस सूचना के आधार पर रामपुर सेक्टर के हथलंगा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान एक ए के एस -74यू, मैगजीन, पांच पिस्तौल, 24 ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गयी थी। ऐसी संभावना थी कि ये सारी चीजें अंदरूनी क्षेत्रों में आतंकवादियों की मदद के लिए नियंत्रण रेखा के पास से पहुंचाई गई थीं।

English summary :
Encounter between security forces and militants is taking place on the outskirts of Srinagar in Jammu and Kashmir on Saturday. Meanwhile, the security forces have been successful. They have killed an unknown terrorist. Simultaneously, the search operation is still being run.


Web Title: Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist neutralised by the security forces in Ranbirgarh encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे