जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलाबारी में कठुआ में एक व्यक्ति घायल, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Published: October 20, 2019 06:48 PM2019-10-20T18:48:36+5:302019-10-20T18:48:36+5:30

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुबह चार बजकर 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सीमावर्ती इलाके में रहने वाले कई लोगों ने बीते एक महीने के दौरान बार-बार उनके गांव को निशाना बनाये जाने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Jammu and Kashmir: One person injured in Pakistani shelling, local people protest | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलाबारी में कठुआ में एक व्यक्ति घायल, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलाबारी में कठुआ में एक व्यक्ति घायल, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलाबारी में रविवार को एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर सेक्टर में एक निर्माण कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से पाकिस्तान की ओर से रात भर रुक-रुककर गोलाबारी की गई।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार रात लगभग पौने आठ बजे मन्यारी-चोरगली क्षेत्र में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागने शुरू कर दिए, जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान मोर्टार का एक गोला एक मकान पर गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। आग बुझाने के दौरान मकान का मालिक सैयद अली मामूली रूप से झुलस गया।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुबह चार बजकर 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सीमावर्ती इलाके में रहने वाले कई लोगों ने बीते एक महीने के दौरान बार-बार उनके गांव को निशाना बनाये जाने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

रहमान अली ने कहा, ‘‘ सीमा पार से बार-बार होने वाली गोलाबारी की वजह से हम डर के साये में रह रहे हैं और चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाएं या निर्माण कार्य को रोक दें।’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भूमिगत बंकरों में रात बिताने को मजबूर हैं, क्योंकि पाकिस्तानी रेंजर्स शाम होते ही भारत की ओर गोलाबारी शुरू कर देते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला फूंका। राजस्व अधिकारियों की एक टीम ने नुकसान का जायजा लेने के लिए सीमावर्ती गांव का दौरा किया। 

Web Title: Jammu and Kashmir: One person injured in Pakistani shelling, local people protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे