जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद, सुरक्षावलों ने मार गिराए दो आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Published: June 14, 2018 08:21 AM2018-06-14T08:21:03+5:302018-06-14T08:23:11+5:30

खबरों के अनुसार, सेना ने पनार के जंगलों में आतंकवादियों के खात्में के लिए ऑपरेशन चलाया हुआ है और लगातार आतंकवादियों की ओर से फायरिंग की जा रही है, जिसका सुरक्षाबल जमकर जवाब दे रहे हैं। 

Jammu and Kashmir One army personnel dead and two terrorists killed in Bandipora | जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद, सुरक्षावलों ने मार गिराए दो आतंकी

जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद, सुरक्षावलों ने मार गिराए दो आतंकी

श्रीनगर, 14 जूनः जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को बांदीपोरा में पनार के जंगलों में आतंकवादियों की गोलीबारी से सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसके चलते दो आतंकी मार गिराए हैं। 

खबरों के अनुसार, सेना ने पनार के जंगलों में आतंकवादियों के खात्में के लिए ऑपरेशन चलाया हुआ है और लगातार आतंकवादियों की ओर से फायरिंग की जा रही है, जिसका सुरक्षाबल जमकर जवाब दे रहे हैं। 



इधर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने देर रात एक पुलिस ऑफिसर और एक स्थानीय नागरिक का अपहपण कर लिया है। बताया जा रहा है कि आंतकियों ने अंधेरा का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, स्थानीय पुलिस क्षेत्र में अगवा किए गए लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है, जबकि आतंकियों के हमले से एक पुलिसकर्मी और उनसी एक बहन घायल भी हो गई है। 

खबर के अनुसार आतंकियों ने बुधवार रात लगभग 11 बजे पुलवामा से मो. इश्क अहमद नामक एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को उनके घर के बाहर से अगवा कर लिया। वहीं, अभी तक जिस स्थानीय को अगवा किया है उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। राज्य पुलिस इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। कुछ अज्ञात आतंकियों ने बुधवार रात करीब सवा आठ बजे काठो हलां मोहल्ले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ रईस अहमद लोन पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

आतंकियों के हमले में एसपीओ की बहन को भी गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए शोपियां के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आतंकियों ने शोपियां में इस हमले से कुछ घंटों पहले ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया था। फिलहाल अगवा पुलिसकर्मी और स्थानीय की खोज में पुलिस जुट गई है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jammu and Kashmir One army personnel dead and two terrorists killed in Bandipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे