जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में गैर प्रवासी नागरिकों पर हमला, दो गंभीर रूप से जख्मी
By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 1, 2024 08:43 PM2024-11-01T20:43:33+5:302024-11-01T20:44:09+5:30
आतंकी हमले में जख्मी हुए दोनों प्रवासी नागरिकों की पहचान यूपी के रहने वाले संजय और उस्मान के तौर पर की गई है जो जल जीवन प्रोजेक्ट में श्रमिक के तौर पर कार्यरत थे।
जम्मू: आतंकियों ने आज देर रात बडगाम के मजहामा मगाम इलाके में उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी श्रमिकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। मिलने वाले समाचारों के अनुसार, दोनों गंभीर रूप से जख्मी प्रवासी नागरिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आतंकी हमले में जख्मी हुए दोनों प्रवासी नागरिकों की पहचान यूपी के रहने वाले संजय और उस्मान के तौर पर की गई है जो जल जीवन प्रोजेक्ट में श्रमिक के तौर पर कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों की तलाश में अभियान छेड़ा है।