जम्मू-कश्मीरः आतंकी मुश्ताक जरगर उर्फ लट्राम की NIA ने कुर्क की संपत्ति, मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी का किया था अपहरण

By अनिल शर्मा | Published: March 2, 2023 09:44 AM2023-03-02T09:44:07+5:302023-03-02T09:54:42+5:30

मुश्ताक जरगर 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण में अपनी भूमिका के कारण सुर्खियों में रहा था

Jammu and Kashmir nia attached terrorist Mushtaq Ahmed Zargar alias Latram house | जम्मू-कश्मीरः आतंकी मुश्ताक जरगर उर्फ लट्राम की NIA ने कुर्क की संपत्ति, मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी का किया था अपहरण

जम्मू-कश्मीरः आतंकी मुश्ताक जरगर उर्फ लट्राम की NIA ने कुर्क की संपत्ति, मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी का किया था अपहरण

Highlightsआतंकवादी मुश्ताक उर्फ लट्राम फरार है और उसके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहने की खबर है।मुश्ताक जरगर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814(IC 814) को हाइजैक कर यात्रियों के बदले रिहा किया गया था।

श्रीनगरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर की श्रीनगर स्थित संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित उसके घर पर कुर्की की सूचना चस्पा कर दी है। गौरतलब है कि आतंकवादी मुश्ताक उर्फ लट्राम फरार है और उसके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहने की खबर है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 540 वर्ग फुट के भूखंड पर स्थित इस इमारत को कठोर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है। मुश्ताक जरगर 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण में अपनी भूमिका के कारण सुर्खियों में रहा था।

मुश्ताक जरगर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 (IC 814) को हाइजैक कर यात्रियों के बदले रिहा किया गया था। 1999 में अफगानिस्तान के शहर कंधार में अपहृत ‘इंडियन एयरलाइंस’ के विमान के बदले में जैश प्रमुख मसूद अजहर और हरकत-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख उमर सईद शेख के साथ रिहा होने पर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था।

भाषा इनपुट के साथ

 

Web Title: Jammu and Kashmir nia attached terrorist Mushtaq Ahmed Zargar alias Latram house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे