जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया जम्मू रिंग रोड के फेज 1 का उद्घाटन, पीएम मोदी ने साल 2018 में किया था शिलान्यास

By सुमित राय | Published: August 21, 2020 01:40 PM2020-08-21T13:40:29+5:302020-08-21T13:54:26+5:30

जम्मू रिंग रोड परियोजना को बनाने में कुल 2023.87 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha inaugurate first phase of Jammu Ring Road project | जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया जम्मू रिंग रोड के फेज 1 का उद्घाटन, पीएम मोदी ने साल 2018 में किया था शिलान्यास

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू रिंग रोड के फेज 1 का उद्घाटन किया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsजम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू रिंग रोड परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि मुझे इसके एक खंड को आज जम्मू क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू रिंग रोड परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इसके एक खंड को आज जम्मू क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अगर यह परियोजना समय से पहले पूरी हो जाएगी तो प्रोत्साहन देने का प्रावधान तैयार किया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "इस परियोजना (रिंग रोड) का शिलान्यास और शुभारंभ देश के माननीय प्रधानमंत्री ने 18 मई 2018 को किया था। मुझे इसके एक खंड को आज जम्मू क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।"

उन्होंने आगे कहा, "यदि यह परियोजना समय सीमा से पहले पूरी हो जाएगी, तो प्रोत्साहन देने का प्रावधान तैयार किया जा सकता है।" बता दें कि इस परियोजना का साल 2021 में पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन यह समय से पीछे चल रहा है।

2023.87 करोड़ रुपये लागत का अनुमान

इस रिंग रोड को बनाने में कुल 2023.87 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसके रास्ते में 8 बड़े पुलों के साथ, 31 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर और दो इंटरचेंज आदि होंगे।

मनोज सिन्हा ने किया श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन पूजन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार मनोज सिन्हा ने गुरुवार को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने माता वैष्णो देवी श्राइन में श्रद्धासुमन अर्पित किए और यहां तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा मनोज सिन्हा ने यहां अधिकारियों से बातचीत कर स्थितियों और इंतजामों की समीक्षा की।

Web Title: Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha inaugurate first phase of Jammu Ring Road project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे