जम्मू-कश्मीर: नौगाम सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराये दो आतंकवादी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 11, 2020 10:29 AM2020-07-11T10:29:48+5:302020-07-11T10:34:22+5:30

Jammu and Kashmir: Infiltration attempt near LoC in Naugam sector fails, Army kills two terrorists | जम्मू-कश्मीर: नौगाम सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराये दो आतंकवादी

भारतीय सेना ने एलओसी पर घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादी को मार गिराया।

Highlightsसैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी। इससे पहले एलओसी पर राजौरी सेक्‍टर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में सेना का एक हवालदार शहीद हो गया है।

श्रीनगर: ना ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। कुछेक और घुसपैठियों के साथ जंग जारी थी जो एलओसी को क्रास कर भारत में घुसना चाहते थे। श्रीनगर में सेना पीआरओ ने इस बारे में जानकारी दी। सेना की चिनार कोर ने भी दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने दो एके-47 और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं। 

पीआरओ ने बताया कि एलओसी के पास संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद सेना के जवानों ने घात लगाया। हाल के दिनों में घाटी में लगातार आतंकवादी मारे जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन से आतंकवादी संगठनों की कमर तोड़ दी है।  उन्‍होंने इसकी पुष्टि की है कि एरिया में कुछ और आतंकी घुसपैठिए अभी डटे हुए हैं जिनसे मुकाबला जारी है



 

इससे पहले एलओसी पर राजौरी सेक्‍टर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में सेना का एक हवालदार शहीद हो गया है। जबकि 8 जुलाई को पाक गोलाबारी में जख्‍मी हुई दूसरी महिला ने भी आज सुबह दम तोड़ दिया। इस तरह से दो दिनों में एलओसी पर तीन लोगों की मौत पाक गोलाबारी में हो चुकी है। 

भारतीय पक्ष भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस बीच मंगलवार की रात बालाकोट सेक्टर के गांव लंजोट में पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल 60 वर्षीय महिला हाकम बी ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। पुंछ के कीरनी और कसबा सेक्टर में पाकिस्तान ने वीरवार की रात करीब 9.40 बजे अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। देर रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी।

इससे पहले बुधवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने जिले के बालाकोट क्षेत्र में भारी गोलाबारी की थी। गांव लंजोट में मोर्टार धमाके में दो महिलाएं घायल हो गई थीं। जिसमें एक महिला रेशम बी की मौत हो गई थी, जबकि हाकम बी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हाकम का इलाज राजोरी जीएमसी में चल रहा था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Infiltration attempt near LoC in Naugam sector fails, Army kills two terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे