जैश फिर बोलेगा हमला!, पुलवामा से कई गुणा बड़ा होगा, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जारी की चेतावनी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 28, 2020 03:59 PM2020-05-28T15:59:06+5:302020-05-28T15:59:06+5:30

जैश 2019 के पुलवामा हमले से कई गुणा बड़ा हमला करने की फिराक में है और यह अगले कुछ दिनों में किसी भी समय हो सकता है। फिलहाल राज्य पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी इस चेतावनी पर खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। आज ऐसी साजिश नाकाम बना दिए जाने के बाद लोगों में डर और फैल गया है।

Jammu and Kashmir Hizbul Mujahideen, Jaish-e-Mohammad wanted to carry out 2019-type attack in Pulwama | जैश फिर बोलेगा हमला!, पुलवामा से कई गुणा बड़ा होगा, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जारी की चेतावनी

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्टों को जब डिकोड किया गया तो यह जानकारी प्राप्त हुई।

Highlightsइस बार जैश-ए-मुहम्मद ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आम वाहन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई हैं।हमले में आतंकी पिछली बार की तुलना में बड़ा आईईडी ब्लॉस्ट को अंजाम देना चाहते हैं।

जम्मूः कश्मीर दहशत में है। दहशत का कारण केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की वह चेतावनी है जिसमें वे कहते हैं कि जैश-ए-मुहम्मद एक बार फिर कश्मीर को जबरदस्त तरीके से निशाना बनाने की तैयारी में है।

उनका कहना है कि जैश 2019 के पुलवामा हमले से कई गुणा बड़ा हमला करने की फिराक में है और यह अगले कुछ दिनों में किसी भी समय हो सकता है। फिलहाल राज्य पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी इस चेतावनी पर खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। आज ऐसी साजिश नाकाम बना दिए जाने के बाद लोगों में डर और फैल गया है।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इस बार जैश-ए-मुहम्मद ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आम वाहन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई हैं। हमले में आतंकी पिछली बार की तुलना में बड़ा आईईडी ब्लॉस्ट को अंजाम देना चाहते हैं। उनका दावा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्टों को जब डिकोड किया गया तो यह जानकारी प्राप्त हुई।

आज पकड़ी गई कार के प्रति भी चार-पांच दिन पहले ही अलर्ट जारी किया गया था। खुफिया अधिकारी कहते हैं कि आतंकियों ने 2-3 कारों को विस्फोटकों के रूप में इस्तेमाल करने का प्लान बनाया है।ताजा इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने को कहा है।

उनके दावों के अनुसार, जैश के आतंकियों द्वारा 2 से 3 गाड़ियों को तैयार किया गया था, जिनके जरिए आईईडी ब्लास्ट कर एक बार फिर सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया जा सके। यह बात अलग है कि इस मामले पर राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य गुप्तचर एजेंसियों की खामोशी कश्मीरियों को दहशतजदा जरूर कर रही है क्योंकि ये अधिकारी न ही इस चेतावनी की पुष्टि करते थे और न ही खंडन। लेकिन आज की बरामदगी और खतरे को टाल दिए जाने की घटना के बाद यह स्पष्अ हुआ था कि खुफिया अधिकारियों की सूचनाएं सच्ची थी।

Web Title: Jammu and Kashmir Hizbul Mujahideen, Jaish-e-Mohammad wanted to carry out 2019-type attack in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे