जम्मू-कश्मीर: हिज्बुल का चीफ कमांडर सैफुल्लाह मुठभेड़ में ढेर, 1 अन्य आतंकी गिरफ्तार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 1, 2020 05:35 PM2020-11-01T17:35:33+5:302020-11-01T22:10:58+5:30

सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। बार-बार आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

Jammu and Kashmir: Hizbul Chief Commander Saifullah killed in encounter, 1 other terrorist arrested | जम्मू-कश्मीर: हिज्बुल का चीफ कमांडर सैफुल्लाह मुठभेड़ में ढेर, 1 अन्य आतंकी गिरफ्तार

सुरक्षाबलों की कोशिश थी कि आतंकवादियों से किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण करवाया जा सके।

Highlightsसुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर डा सैफुल्लाह को मार गिराया। मुठभेड़स्थल से एक आतंकी को जिन्दा पकड़ा गया है।

जम्मू: सुरक्षाबलों को कश्मीर में रविवार को उस समय एक बहुत बड़ी सफलता उस समय मिली जब उन्होंने हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर डा सैफुल्लाह को मार गिराया। उस पर लाखों रूपयों का इनाम था। हालांकि मुठभेड़स्थल से एक आतंकी को जिन्दा पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में पुलिस को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त आपरेशन चलाते हुए आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकाने को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। बार-बार आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ भी फायरिंग करना शुरू कर दी।

कुछ घंटों की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर को मार गिराया। पहले सुरक्षाबलों को इसके प्रति विश्वास नहीं हुआ था। बाद में जब उन्होंने उसकी पहचान की तो सुरक्षाधिकारी खुशी के मारे झूम उठे क्योंकि इस साल मई महीने में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर रियाज नाइकू की मौत के बाद डा सैफुल्लाह सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द इसलिए बना हुआ था क्योंकि वह टीआरएफ के नाम से भी दहशत फैला रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी जिस ठिकाने में छिपे थे वहां के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर से निकाला गया था। सुरक्षाबलों की कोशिश थी कि आतंकवादियों से किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण करवाया जा सके। गत महीने भी सुरक्षाबल आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करवाने में कामयाब रहे थे। 

इसमें आतंकवादियों के परिजनों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिस आतंकी को जिन्दा पकड़ा गया है वह आतंकवादी स्थानीय हैं या फिर विदेशी। हालांकि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना था कि पकड़ा गया संदिग्ध है और उससे पूछताछ जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Hizbul Chief Commander Saifullah killed in encounter, 1 other terrorist arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे