J&K: सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को मार गिराया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छोड़ ऐसे बना था आतंकी

By पल्लवी कुमारी | Published: October 11, 2018 06:26 PM2018-10-11T18:26:28+5:302018-10-11T18:26:28+5:30

मन्नान वानी के गायब होने के बाद खबर आई कि आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने मन्नान वानी को निष्कासित कर दिया था।

Jammu and kashmir hizbul AMU ex P.hd student mujahideen militant manan wani killed by security forces | J&K: सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को मार गिराया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छोड़ ऐसे बना था आतंकी

J&K: सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को मार गिराया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छोड़ ऐसे बना था आतंकी

श्रीनगर, 11 अक्टूबर: जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा के शार्टगुंड बाला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। खबर के मुताबिक आतंकियों के पास से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद हुआ है। ये दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के संगठन के थे। जिसमें से एक का नाम  मनन बशीर वानी है। 

अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा के सतगुंड में अलसुबह मुठभेड़ शुरू हुई। यहां वानी (27) सहित दो अन्य आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। मन्नान वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का पूर्व छात्र था। वानी इसी साल एएमयू से लापता हुआ था। 

 इसी साल जनवरी में आतंकवादी संगठन में हुआ था शामिल 

मन्नान वानी के गायब होने के बाद खबर आई कि आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था। एएमयू ने मन्नान वानी को निष्कासित कर दिया था। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पीएचडी का छात्र वानी इसी साल जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।

हिज्बुल ने उसे कुपवाड़ा का कमांडर बनाया गया था। मन्नान के हिज्बुल जॉइन करने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी। वहीं पिछले दिनों सेना द्वारा जारी मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट की सूची में मन्नान का भी नाम शामिल किया था।

सुबह से चली मुठभेड़

मुठभेड़ स्थल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बल जैसे वहां पहुंचे उन पर वहां मौजूद आतंकवादियों ने गोलियां चलाई। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई जो सुबह करीब 11 बजे तक चली।  उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लगातार घोषणा कर आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी रुक गई जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन 15 मिनट बाद फिर से गोलीबारी शुरू होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा।
 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट)

Web Title: Jammu and kashmir hizbul AMU ex P.hd student mujahideen militant manan wani killed by security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे