लाइव न्यूज़ :

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में भीड़ भरी रविवार बाजार में हुआ ग्रेनेड अटैक, 12 घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 3, 2024 17:01 IST

आतंकियों ने लाल चौक से सटे भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में एक ग्रेनेड हमला किया। हमले में करीब 12 लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देश्रीनगर आतंकवाद और आतंकियों से मुक्त के दावों के बीच ग्रेनेड हमले में 12 जख्मीहाईअलर्ट के बीच इनपुट कहते हैं कि कई आतंकी श्रीनगर में मौजूद

जम्मू: आज लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने श्रीनगर को आतंकवाद और आतंकियों से मुक्त होने के दावों की धज्जियां उड़ा दीं। कल जहां लश्करे तौयबा के शीर्ष कमांडर को श्रीनगर में ढेर किया गया था वहीं आज आतंकियों ने लाल चौक से सटे भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में एक ग्रेनेड हमला किया। हमले में करीब 12 लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि कल से श्रीनगर में यूटी का पहला विधानससभा सत्र आरंभ होने जा रहा है तथा सूचनाएं कहती हैं कि बहुतेरे आतंकी श्रीनगर में डेरा डाले हुए हैं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। साथ ही आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, बीते कल श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और आतंकियों की तलाशी के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने टीआरसी के पास एक भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका, हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल लोगों को केवल कुछ छर्रे लगे हैं। घटना के तुरंत बाद, पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके।

इस हमले से संबंधित और जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दाेष खरीददारों पर हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि घाटी के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में हमलों और मुठभेड़ों की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, इस प्रकार के हमले के लिए निर्दाेष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। यह घटना गहरी चिंता का विषय है। सुरक्षा बलों से आग्रह किया कि वे इन हमलों की श्रृंखला को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें ताकि लोग बिना किसी डर के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें। उन्होंने सुरक्षा तंत्र को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों को शांति से रहने का अधिकार है और प्रशासन इस अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरSrinagarआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: 2 हफ्ते में 172 आग की घटनाओं ने जंगल को किया तबाह, तापमान में हो रही बढ़ोतरी

भारतPM modi meets delegations: पीएम मोदी के साथ साझा किए अनुभव?, शशि थरूर, असदुद्दीन ओवैसी, गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद ने की भारत हितों की पैरवी, देखें तस्वीरें

भारत7 प्रतिनिधिमंडल और 33 देश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सदस्यों से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो और तस्वीरें

भारतफारूक अब्दुल्ला ने पोतों संग श्रीनगर-कटड़ा वंदे भारत की यात्रा का आनंद उठाया?, आंखों में खुशियों के आंसू, देखिए वीडियो

भारतकश्मीर में सबसे बड़ा सवाल: क्या पहलगाम नरसंहार से पर्यटन को हुई क्षति की भरपाई कर पाएगी कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन?

भारत अधिक खबरें

भारतविमान हादसा: 2 दिन पहले की थी कोर्ट मैरिज?, बेटा भाविक माहेश्वरी अगली बार भारत आएगा, तो शादी खुशी से करेंगे लेकिन वह कभी नहीं आएगा

भारतराजस्थान में भीषण गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, गंगानगर में पारा 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

भारतनेतन्याहू ने ईरान पर इजरायली हमलों को लेकर मोदी से बात की, पीएम ने क्षेत्र में शांति का आग्रह किया

भारतAhmedabad Plane Crash: सीट 11ए पर बैठे विश्वाशकुमार ने दुर्घटना से चमत्कारिक रूप से बचने की कहानी सुनाई | VIDEO

भारतअसम के मुख्यमंत्री ने धुबरी में मंदिरों पर हमले के बीच 'देखते ही गोली मारने' के दिए आदेश