जम्मू-कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन में मुस्लिमों की अहम भूमिका

By भाषा | Published: July 1, 2019 05:43 AM2019-07-01T05:43:48+5:302019-07-01T05:43:48+5:30

जम्मू कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ‘‘यात्रा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम उसकी देखरेख कर रहे हैं। यद्यपि पुलिस या सेना यात्रा का संचालन नहीं करती। कई वर्षों से अमरनाथ यात्रा का आयोजन कश्मीर के लोगों, विशेष तौर पर हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा किया जा रहा है। यात्रा उनके सहयोग से होती है।’’

Jammu and Kashmir: Governor Satyapal Malik said Muslims play an important role in smooth operation of Amarnath Yatra | जम्मू-कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन में मुस्लिमों की अहम भूमिका

File Photo

Highlightsजम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गत वर्षों के दौरान अमरनाथ यात्रा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय मुस्लिमों की भूमिका की रविवार को प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि तीर्थयात्रा इस वर्ष भी सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम सभी साथ मिलकर काम करे, वह सफल होगी।’’ दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित भगवान शिव की पवित्र गुफा के लिए 46 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा सोमवार से शुरू होगी और 15 अगस्त को समाप्त होगी।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गत वर्षों के दौरान अमरनाथ यात्रा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय मुस्लिमों की भूमिका की रविवार को प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि तीर्थयात्रा इस वर्ष भी सफल रहेगी। मलिक ने कहा कि सरकार वार्षिक तीर्थयात्रा के सुरक्षा पहलू देखती है, जबकि इसका आयोजन स्थानीयों के सहयोग से होता है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यात्रा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम उसकी देखरेख कर रहे हैं। यद्यपि पुलिस या सेना यात्रा का संचालन नहीं करती। कई वर्षों से अमरनाथ यात्रा का आयोजन कश्मीर के लोगों, विशेष तौर पर हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा किया जा रहा है। यात्रा उनके सहयोग से होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम सभी साथ मिलकर काम करे, वह सफल होगी।’’ दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित भगवान शिव की पवित्र गुफा के लिए 46 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा सोमवार से शुरू होगी और 15 अगस्त को समाप्त होगी।

यह पूछे जाने पर कि अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद क्या केंद्र की कश्मीर नीति में बदलाव दिखेगा, मलिक ने कहा कि उन्हें अभी तक कुछ वैसा नहीं दिखा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभी तक कुछ वैसा नहीं दिखा है लेकिन अमित शाह का नेतृत्व बहुत सफल नेतृत्व है और उन्होंने जो भी कार्य हाथ में लिया है वह उसमें सफल रहे हैं।’’

इससे पहले राज्यपाल ने जहांगीर चौक...रामबाग फ्लाईओवर के जहांगीर चौक से अलोची बाग हिस्से का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से शहर में यातायात सुगम होगा। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Governor Satyapal Malik said Muslims play an important role in smooth operation of Amarnath Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे