जम्मू-कश्मीरः चार और आतंकी ढेर, दो दिनों में 11 मारे, विजय कुमार बोले- मिशन जारी रहेगा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 21, 2022 05:33 PM2022-06-21T17:33:52+5:302022-06-21T17:35:18+5:30

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी मार गए हैं। इनमें से एक की पहचान माजिद नजीर के तौर पर हुई है।

Jammu and Kashmir Four more terrorists killed 11 dead in two days igp Vijay Kumar said mission continue | जम्मू-कश्मीरः चार और आतंकी ढेर, दो दिनों में 11 मारे, विजय कुमार बोले- मिशन जारी रहेगा

पुलवामा में मारे गए दो आतंकवादियों में एक आतंकी माजिद नजीर भी शामिल है, उसी ने पांपोर में पुलिस सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या की थी।

Highlightsदो आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। आतंकी माजिद जैश-ए-मोहम्मद के साथ जुड़ा था और सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था। सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं जबकि पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। पिछले 48 घंटों में आतंकियों के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी गई है उसमें 11 आतंकियों को मार गिराया गया हे जबकि अभी भी दो जगह मुठभेड़ें चल रही हैं। आज मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था।

मंगलवार को उतरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया। वहीं, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी दो आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी मार गए हैं। इनमें से एक की पहचान माजिद नजीर के तौर पर हुई है।

आतंकी माजिद जैश-ए-मोहम्मद के साथ जुड़ा था और सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं जबकि पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया।

पुलवामा में मारे गए दो आतंकवादियों में एक आतंकी माजिद नजीर भी शामिल है, उसी ने पांपोर में पुलिस सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या की थी। मुठभेड़ के बाद आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सोपोर और पुलवामा में सर्च आपरेशन चला, लेकिन जब इस बात की पुष्टि हो गई कि कोई ओर आतंकवादी इलाके में मौजूद नहीं है, तो अभियान को समाप्त कर दिया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir Four more terrorists killed 11 dead in two days igp Vijay Kumar said mission continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे