जम्मू-कश्मीर: दो दिन में पांच आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 15, 2022 04:14 PM2022-01-15T16:14:56+5:302022-01-15T16:15:58+5:30

दो दिनों के भीतर कश्मीर पुलिस ने पांच आतंकियों को पकड़कर गणतंत्र दिवस पर तबाही को रोकने का दावा किया है। यही नहीं, पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं।

Jammu and Kashmir: Five terrorists arrested in two days, arms also recovered | जम्मू-कश्मीर: दो दिन में पांच आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर: दो दिन में पांच आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Highlightsचेकिंग के दौरान गांव गुंड ब्राठ से बोम्मई की ओर आ रहे तीन संदिग्धों को रुकने के लिए कहा गया।पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर खुजीपोरा और उसके साथ सटे इलाकों में तलाशी शुरु की।

जम्मू: कश्मीर पुलिस ने दो दिनों के भीतर पांच आतंकियों को पकड़कर गणतंत्र दिवस पर तबाही को रोकने का दावा किया है। उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर इलाके से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन बोमई में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विशेष सूचना के बाद सोपोर पुलिस, 22 आरआर और 179 बीएन सीआरपीएफ ने दारपोरा क्षेत्र में चिनार क्रासिंग पर एक संयुक्त नाका लगाया था। 

चेकिंग के दौरान गांव गुंड ब्राठ से बोम्मई की ओर आ रहे तीन संदिग्धों को रुकने के लिए कहा गया। तीनों से मौके से भागने की कोशिश की तभी सतर्क सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 13 पिस्टल राउंड और एक हथगोला बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान अराफात मजीद डार, तौसीफ अहमद डार, मोमिन नजीर खान के तौर पर हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी संगठन लश्कर के लिए काम करते हैं।

इससे पहले खुजीपोरा, शोपियां में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकियों के दो मददगारों को हथियारों संग दबोच लिया। ये दोनों ही आतंकी संगठन में सक्रिय होने की तैयारी में थे। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि खुजीपोरा शोपियां में आतंकियों के दो मददगार हैं। उनके पास हथियारों का एक जखीरा भी है और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आतंकी संगठन में सक्रिय होने वाले हैं। 

इसके आधार पर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर खुजीपोरा और उसके साथ सटे इलाकों में तलाशी शुरु की। तलाशी लेते हुए जवान जब एक मोहल्ले में दाखिल हुए तो दो युवक उन्हें देखकर भागे। जवानों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। दोनों की तलाशी ली गई। उनके पास से एसाल्ट राइफल व उसके तीन मैगजीन और सौ के करीब कारतूस मिले।

Web Title: Jammu and Kashmir: Five terrorists arrested in two days, arms also recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे